गोरखपुर (ब्यूरो)।इधर गोरखपुर पुलिस द्वारा कई लूट और चोरी की घटनाओं का खुलासा किया गया। इन घटनाओं में पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बात बताई है।

फिल्मी हीरो की तरह दिखना ख्वाब

चोरी, लूट करने वाले युवक अच्छे घर के भी होते हैं, लेकिन उनके महंगे शौक घर खर्च से पूरे नहीं हो पाते। लूट, चोरी की घटनाओं में शामिल युवा पकड़े जाने के बाद बताते हैं कि उन्हें फिल्मी हीरो की तरह दिखना होता है, ताकि उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें पंसद करे। ब्रांडेड जूते, जींस और शर्ट के साथ ही स्टाइलिस्ट बाइक का खर्च निकालने के लिए वे शार्टकट अपनाते हैं। एक बार जब वे अपराध की दुनिया में आ जाते हैं, तो फिर उन्हें यही दुनिया अच्छी लगती है।

प्वाइंटर

- लूट और चोरी के मामले में 18 से 30 साल तक के युवाओं के नाम।

- कटी, फटी जींस, न्यूरो जींस और बेलबाटम पहनना चाह रहे युवा।

- ब्राडेंड जूता और गले में हार पहने का ख्वाब देखते हैं लूट, चोरी करने वाले युवा।

- गर्लफ्रेंड का मोबाइल रिचार्ज करने के लिए लूट, चोरी।

- लक्जरी जिंदगी जीने के लिए भी करते हैं लूट, चोरी।

केस - 1

महबूबा की खातिर कर दीं 6 लूट

5 दिसंबर की देर शाम शाहपुर इलाके में चंद घंटों में ताबड़तोड़ 6 लूट की घटनाएं हुईं। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। आनन-फानन में 9 दिसंबर को शाहपुर पुलिस ने दो लुटेरों को अरेस्ट किया। लुटेरों ने बताया कि तीन बाइक से छह दोस्तों ने मिलकर शाहपुर में ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं कों अंजाम दिया था। पूछताछ में लुटेरों ने ये भी बताया कि वे गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए लूट करते थे।

केस 2

लूट के पैसे से खरीदते थे गिफ्ट

अक्टूबर माह में शाहपुर पुलिस ने दो शातिर चोर सुर्यकुंड निवासी गैंग लीडर गोलू कुमार और मऊ के राजबाल नेगी को अरेस्ट किया। दोनों बदमाशों पर चोरी और लूट के पहले भी कई मुकदमे दर्ज थे। इनके पास से चोरी के ज्वेलरी आइटम और दो तमंचे भी मिले। पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि चोरी और लूट के पैसे से गर्लफ्रेंड को मंहगे गिफ्ट देकर इंप्रेस करते हैं। ये इतने शातिर चोर है कि ज्वेलरी के अलावा ये घर से टोटी और बाथरूम में लगे अन्य मंहगे सामान भी चुरा लेते हैं। घर में अगर सीसीटीवी कैमरा लगा होता है तो वहां का डीवीआर भी उठा ले जाते हैं।

केस 3

गर्लफ्रेंड को मूवी दिखाने को करते थे लूट

गुलरिहा थाना की पुलिस ने 22 अक्टूबर को दो बदमाशों को अरेस्ट किया। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए बदमाश अभिषेक चौहान और अनुज चौहान बाइक से शहर में घूम-घूमकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं। इनके पास से पुलिस को लूट के मोबाइल और बाइक मिली। दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि गर्लफ्रेंड को मूवी दिखाने, अच्छा गिफ्ट देने और समय से गाड़ी की किस्त जमा करने के लिए वे लूट करते हैं।

नई उम्र के युवाओं के नाम चोरी और लूट की घटनाओं में प्रकाश में आ रहे हैं। इनके अपराध करने की वजह भी बहुत अजीब गरीब होती है। गलत काम करके कोई भी बच नहीं सकता है। अपराधियों की जगह जेल में है। एक बार जेल जाने के बाद बदमाश हमेशा पुलिस की निगरानी में रहते हैं।

कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी