गोरखपुर (ब्यूरो)। दाह संस्कार के दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने दे दी हत्या की सूचना
पुलिस की जांच में नहीं हुई आरोप की पुष्टि, स्वजन ने मांगी माफी

बांसगांव पुलिस पहुंची तो दाह संस्कार हो चुका था। घर पहुंचकर बेलीपार थाना पुलिस ने छानबीन की लेकिन आरोप की पुष्टि नहीं हुई। कुसमौल गांव के राधेश्याम मौर्य की बेटी खुशी इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रही थी। बुधवार को रसायन विज्ञान का पेपर था, जिसके खराब होने पर वह परेशान थी। रात को साड़ी का फंदा बना पंखे की कुंडी में बांधकर लटक गई। परिवार के लोगों ने सुबह देखा तो फंदा काटकर खुशी को नीचे उतारा लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस को सूचना दिए बिना ही दाह संस्कार करने लेकर चले गए। इसी बीच किसी ने डायल 112 पर फोन कर हत्या कर शव जलाने की सूचना दे दी। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि बेलीपार थानेदार की जांच में पता चला कि छात्रा ने आत्महत्या की थी। स्वजन ने बताया कि हड़बड़ी में सूचना नहीं दे पाए।