गोरखपुऱ (ब्यूरो)। कार्यशाला का शुभारंभ प्रिंसिपल विशाल त्रिपाठी, डिप्टी प्रिंसिपल चंद्र प्रकाश पाण्डेय एवं रिसोर्स पर्सन डॉ। सलिल कुमार श्रीवास्तव ( प्रधानाचार्य एव प्रबंधक जेपी एजुकेशन एकेडमी) एवं अवनी कमल (प्रिंसिपल एसडीएसएन पब्लिक स्कूल, लखनऊ) ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके बाद विद्यालय समन्वयक नेहा मालवीय, सरोज सिंह एवं अनीता रावत ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया एवं नन्हें-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यशाला के पहले दिन रिसोर्स पर्सन ने किशोरावस्था (मुख्यत: 6 से 18 वर्ष) में विद्यार्थियों में हो रहे बदलाव जैसे- शारीरिक, मानसिक, भावात्मक और आध्यात्मिक विकास को केस स्टडी के माध्यम से एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य और संतुलित आहार आदि से संबंधित विषयों पर विभिन्न गतिविधियों में टीचर्स को प्रतिभाग कराकर विषय को रोचक बनाकर समझाया। दूसरे दिन योग का महत्व, स्वस्थ आहार चार्ट, नशा मुक्ति केंद्र, एचआईबी वायरस एव एड्स के बारे में श्रव्य-दृश्य सामग्री के माध्यम से बताया गया।

बीआरडी को दिया ऑक्सीजन कंसटे्रेटर
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 500 बेड में बाल रोग विभाग में बच्चों को नेबुलाइजर करने के लिए (दो 2) ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर शाखा की ओर से दिया गया। विभागाध्यक्ष डॉ। भूपेंद्र को गोरखपुर शाखा अध्यक्ष अभिषेक पोद्दार तथा सचिव मयंक अग्रवाल ने संस्था द्वारा ऑक्सिजन कंसंट्रेटर मेडिकल कॉलेज को दिलवाया। इस अवसर पर निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल चांदवासिया मौजूद रहे।