गोरखपुर (ब्यूरो)। रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने केके कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स को 99 साल लीज पर दे दिया। बुधवार को लीज के पेपर केके कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर जगदीश आंनद को सौंप दिया गया। जल्द ही गोरखपुर प्राधिकरण से नक्शा पास कराके मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने का कार्य स्टार्ट हो जाएगा।

32,011 स्क्वायर मीटर बनेगी बिल्डिंग

पैडलेगंज से मोहददीपुर चौराहा के बीच रेलवे की रामगढ़ताल कॉलोनी बनी हुई है। जो 32,011 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में फैली हुई इस कॉलोनी को नए से विकसित किया जा रहा है। आरएलडीए ने 99 साल के लीज पर दिया है जो आवासीय इमारत बनाने के लिए अनुमति दी है। आरएलडीए ने केके कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स के पक्ष में लीज अनुबंध का जो पत्र जारी किया है। आवासीय प्लैट पांच साल के अंदर बनाकर देगी। जिसका काम तेजी से चल रहा है। रेलवे कॉलोनी को पूरी तरके से ढहाया जा रहा है।

बनेगी सबसे पॉश कॉलोनी

गोरखपुर से लखनऊ हाईवे से यह कॉलोनी सीधे कनेक्ट होगी। टूरिस्ट स्पॉट रामगढ़ताल के किनारे स्थित होने के वजह से इस इमारत की वैल्यू बढ़ गई है। जो गोरखपुर के सबसे पॉश कॉलोनी बनेगी। लेक व्यू साइड अपार्टमेंट की जबरदस्त मांग है। मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने के लिए इंटरनेशनल इंजीनियर से डिजाइन बनाने की तैयारी है।

विकास की रफ्तार तेजी

नई कॉलोनी बनने गोरखपुर के विकास की रफ्तार और तेजी होगी। पैडलेगंज से आरकेबीके तक रिंग रोड बनाई जा रही है। रिंग रोड का बनने का काम तेजी से हो रहा है। रामगढ़ताल के किनारे से रिंग रोड से जोड़ा जा रहा है। इस कॉलोनी को पैडलेगंज से मोहददीपुर और एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा।

बन रहा सिक्सलेन

पैडलेगंज से मोहददीपुर की सड़क सिक्सलेन बनेगा जो जीडीए की महायोजना 2031 में सिक्सलेन सड़क बनाने की जिक्र किया गया है। मोहददीपुर से गोरखपुर एयरपोर्ट से लखनऊ-कुशीनगर हाईवे सिक्सलेन होगा। यह कॉलोनी की कनेक्टिविटी सभी ओर से होगा।

आरएलडीए ने केके कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स को लीज अनुबंध का जो पत्र जारी किया है। जो इंतजार था अब खत्म हो गया। जीडीए से नक्शा पास होते ही तेजी से आवासीय इमारतें बननी शुरू हो जाएंगी। यह सबसे पॉश कॉलोनी होगी।

- जगदीश आनंद, डायरेक्टर, केके कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स