गोरखपुर (ब्यूरो)। स्वाट टीम एवं बांसगांव थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दुकान के स्वामी वीरेंद्र वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना का शीघ्र खुलासे का आश्वासन व्यापारियों को दिया। इस बार की चोरी में केवल एक सोने की अंगूठी चोरी हुई है। इसके पूर्व की दोनों चोरियों में दुकान स्वामी के अनुसार पंद्रह लाख से अधिक सोने चांदी के जेवर एवं नकदी की चोरी हुई। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है। थाना प्रभारी बांसगांव विजय सिंह ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस के साथ ही स्वाट टीम भी लगी हुई है। संयुक्त व्यापार मंडल कौड़ीराम के अध्यक्ष विश्वंभर पांडेय एवं सर्राफा मंडल कौड़ीराम के अध्यक्ष रमेश वर्मा ने घटना के पर्दाफाश व रात में दुकानों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात करने की मांग की है।
स्टेशन मास्टर ने दर्ज कराया अज्ञात लुटेरों पर मुकदमा
भक-भक अड्डा पर स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात अजय कुमार ने गुलरिहा थाने में तहरीर देकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिपरई थाना क्षेत्र जंगल क्षत्रधारी के लक्ष्मी नगर कालोनी निवासी अजय कुमार पुत्र पारसनाथ गोरखपुर भक भक अड्डा पर स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात है। रविवार रात बारह बजे स्कूटी से ड्यूटी जा रहे थे। गुलरिहा थाना क्षेत्र के सेमरा नंबर दो के पार्वतीपुरम पुलिया के पास दो बदमाशों उनकी स्कूटी रोक कर 1300 नकदी और मोबाइल (जिसमें सीयूजी नंबर लगा था) को लूटकर फरार हो गए। स्टेशन मास्टर घटना के बाद वापर घर जाकर डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। सोमवार को पीडि़त गुलरिहा थाने में तहरीर दी। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।