गोरखपुर (ब्यूरो).जिले भर में कुल 22,979 शस्त्र लाइसेंसधारी हैैं। इनमें पिस्टल, रिवॉल्वर और बंदूक रखने वाले शामिल हैैं। शासन के आदेश पर अब कोई तीन शस्त्र नहीं रख सकता है। ऐसे में आदेश का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ऐेसे शस्त्र लाइसेंसधारियों की सूची बना रहा है, जिनके पास तीन शस्त्र लाइसेंस हैैं। इनको एक लाइसेंस और शस्त्र जमा करना होगा। जिला मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारी शस्त्र ने इस मामले में कड़ी चेतावनी दी है। शस्त्र लाइसेंस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन ने एक लाइसेंस सरेंडर करने के लिए सात दिन का वक्त दिया है। यदि अवधि में दो से अधिक लाइसेंसी शस्त्र रखने वालों ने प्रशासन को सूचना नहीं दी या एक शस्त्र लाइसेंस सरेंडर नहीं किया तो उसके कार्रवाई की जाएगी।

फैक्ट फीगर

जिले में लाइसेंसी असलहा - 22,979

लाइसेंधारियों को भेजे गए नोटिस -251