गोरखपुर (ब्यूरो)।इस बात का खुलासा तीन महिला चोरों के पकड़े जाने के बाद हुआ है। इन महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि उनके साथ 8 महिलाओं की टोली मकर संक्राति के एक दिन पहले हरियाणा से आई है। सभी महिलाएं एक साथ ट्रेन से गोरखपुर पहुंची हैं।

पकड़ी गई सीतापुर की गैंग

गोरखनाथ मंदिर में 14 जनवरी से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। शनिवार को ही मंदिर परिसर में दो महिलाओं ने एक महिला का पर्स छीन लिया। पर्स में 1120 रुपए थे। शिकायत के बाद सीसीटीवी खंगाल कर थोड़ी ही देर में पर्स छिनने वाली दोनों महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों महिलाओं की पहचान सीतापुर जिले की काजल उर्फ रामदेवी और नेहा उर्फ निर्मला के रूप में हुई।

सोमवार को पकड़ी गई हरियाणा की गैंग

रविवार को गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के दौरान एक महिला को किसी ने गले से सोने की चेन छीन ली थी। पीडि़त महिला ने गोरखनाथ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला तब चेन छिनने वाली महिलाओं की तस्वीर सामने आई। तस्वीर के आधार पर तीन महिलाओं को गोरखनाथ पुलिस ने सोमवार को अरेस्ट किया।

भीड़ का फायदा उठाने की तैयारी

पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि खिचड़ी मेले में गोरखनाथ मेले में लाखों की भीड़ होती है। भीड़ का फायदा उठाने के लिए हमारी गैंग हरियाणा से गोरखपुर आई थी। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद की पूजा उर्फ रीता, रश्मि और फारूखनगर की रीना के रूप में हुई। इन महिलाओं ने बताया है कि उनके साथ अभी और महिलाएं भी आई हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

पिपराइच मेले भी धराई महिला चोर

पिपराइच के मोटेश्वर नाथ मंदिर कैंपस से रविवार को चेन स्नेचिंग के आरोप में संतकबीर नगर की रूबी को पुलिस ने अरेस्ट किया। पुलिस ने बताया कि रविवार को पिपराइच निवासी ज्ञानचंद की पत्नी अंजनी देवी अपने बेटे के साथ खिचड़ी चढ़ाने गई थीं। तभी एक महिला ने उनके गले से चेन छीन ली।

हरियाणा की तीन महिला छिनैती में पकड़ी गई हैं। इनके साथ अभी कुछ भी महिलाएं मेले में हाथ साफ करने आई हुई हैं। ये सभी महिलाएं ट्रेन से गोरखपुर आई हैं। उनकी तलाश चल रही है।

- दुर्गेश सिंह, प्रभारी, गोरखनाथ