गोरखपुर (ब्यूरो)।अब तीन किमी तक यात्रा करने पर कम से कम 10 रुपए किराया देना होगा। इलेक्ट्रिक सिटी बस मैनेजमेंट इस माह होने वाली बोर्ड की बैठक में इसे पास कराकर बढ़ा किराया लागू करने की तैयारी में है।

सर्दी कम होने पर बढ़ेगी कमाई

इलेक्ट्रिक सिटी बस प्रबंधक का कहना है कि अभी 27 बसों का परिचालन हो रहा है। सर्दी के पहले आमदनी किमी के हिसाब से कम हो गई थी, लेकिन अब यात्री कम चल रहे हैं। न्यूनतम किराया पांच रुपए बढ़ाकर कमाई और खर्च के बीच का अंतर कम किया जाएगा। इसके अलावा पैसेंजर्स की सुविधा के लिए विभाग को सब्सिडी भी कम देनी होगी।

खर्च कम आमदनी अधिक

सिटी में संचालित होने वाली अन्य बसों की अपेक्षा ई-बसों की आमदनी अधिक है। हालांकि दोनों में कमाई और खर्च का अंतर है। वहीं इलेक्ट्रिक बसें किलोमीटर के हिसाब से घाटे में चल रही हैं। यह हम नहीं पिछली बार हुई नगर आयुक्त की बैठक में सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंधक ने भी घाटे का जिक्र किया था। प्रदेश के अन्य शहरों में नए किराए को लागू कर दिया गया है, लेकिन गोरखपुर में खिचड़ी मेले के कारण ऐसा नहीं कराया जा सका है। इसी माह नए किराए को लागू कराने की तैयारी है।

खिचड़ी मेले में लगी टूरिस्ट बसें

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पिछले वर्ष मई में 2.92 करोड़ की दो विशेष टूरिस्ट बसें आई थी, इस बसों का संचालन एयरपोर्ट से रामगढ़ताल और चिडिय़ाघर के लिए होना था। लेकिन आठ महीनें बीत गए इन बसों का संचलान जिम्मेदार नहीं शुरू करा पाए। अब टूरिस्ट बस को खिचड़ी मेला स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा है।

पैसेंजर्स की जेब होगी ढीली

नगरीय विकास निदेशालय के दिशा-निर्देश पर बस बस संचालन बोर्ड की ओर से महानगर में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों का किराया बढ़ाने को निर्णय लिया है। इससे डेली सफर करने वाले पैसेंजर्स के बजट में काफी फर्क पड़ेगा। इस समय सिटी के विभिन्न रूटों पर 25 बसों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही पर्यटन के लिए मंगाई गई दो विशेष बसें खिचड़ी मेले में लगाई गई हैं। कुल 27 ई-बसों का संचालन हो रहा है। महानगर में जल्द ही 25 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो जाएंगी। इन बसों के आने के बाद इनकी संख्या 52 हो जाएगी। बसों की संख्या बढऩे से इससे यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

बोर्ड में लागू हो सकता है यह किराया

किलोमीटर किराया पहले वर्तमान किराया

0-3 5 10

3-6 10 11

4-10 15 16

10-14 22 23

14-19 30 31

19-24 35 36

24-30 40 41

30-36 45 46

36-42 50 51

नगरीय विकास निदेशालय से ई-बसों का किराया बढ़ाने के लिए पत्र आया है। मकर संक्रांति की वजह से बोर्ड की बैठक नहीं हो सकी है। इस महीने ही बोर्ड की बैठक होनी है। बोर्ड की बैठक में निर्णय होने के बाद बढ़ा हुआ किराया लागू किया जाएगा।

- पीके तिवारी, प्रबंधक सिटी ट्रांसपोर्ट गोरखपुर