गोरखपुर (ब्यूरो)। जगह-जगह झांकियों व कार्यक्रमों में राम से राष्ट्र निर्माण की सोच भी झलकी। इससे पहले छात्रों ने प्रभातफेरी निकाल शहर की गली-गली में देशभक्ति के भाव भर दिए।

कमिश्नर अनिल ढींगरा, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने फ्लैग होस्टिंग करके गणतंत्र दिवस मनाया। एनई रेलवे जीएम सौम्या माथुर समेत अन्य अधिकारियों ने सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के मौके पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कई प्रोग्राम में शामिल हुए। सबसे पहले सांसद अपने तारामंडल स्थित आवास पर ध्वजारोहण किया और उसके बाद एम्स में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी क्रम में डीडीयूजीयू के प्रशासनिक भवन में वीसी प्रो। पूनम टंडन ने फ्लैग होस्टिंग के बाद पं। दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चन किया। इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर के प्रशासनिक कार्यालय में में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के संबोधन में उप महाप्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक जिम्मेदार कॉरपोरेट नागरिक के रूप में भारतीय स्टेट बैंक पूरी तरह कटिबद्ध है। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक महाप्रबंधक संदीप सिंह पंवार, अभय कुमार श्रीवास्तव, अमृत राज और मुख्य प्रबंधक व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्कूल व अस्पताल में मिला सम्मान

सूर्यकुंड स्थित सरस्वती बालिका इंटर कालेज में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल डॉ। सरोज तिवारी ने आदर्श प्रधानाचार्य के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्कूल को शहर के व्यापारी ओम प्रकाश जालान की तरफ से 11 हजार रुपए का पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में एसआईसी डॉ। राजेश ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर फिजियोथिरेपी डॉ। रविंद्र ओझा समेत 20 अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सीनियर फिजिशियन डॉ। बीके सुमन व डॉ। राजेश कुमार ने बधाई दी।

तिरंगा यात्रा

एबीसी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस पर 500 मीटर तिरंगा के साथ पदयात्रा निकाली। जो स्कूल से शुरू होकर रानीडीहा चौक से इंजीनियङ्क्षरग कालेज तथा गौतम गुरूंग चौराहा होते हुए पुन: विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि एबीसी पब्लिक स्कूल ने इतनी बड़ी तिरंगा यात्रा निकालकर इतिहास रच दिया। इस दौरान स्कूल चेयरमैन हेमंत मिश्रा भी मौजूद रहे।