गोरखपुर (ब्यूरो) हालांकि, इंटर के छात्रों को सिर्फ 80 शब्दों में पंचलाइट कहानी का उद्देश्य लिखना, 80 ही शब्दों में बहादुर कहानी की कथावस्तु का सार लिखना काफी मुश्किल लगा। ये प्रश्न पांच-पांच अंक थे। वहीं हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने समय से पहले ही अपना प्रश्न पत्र पूरा लिख लिया था।

सख्ती देख छोड़ी परीक्षा

परीक्षा में सख्ती के चलते पहले ही दिन हाईस्कूल व इंटर के 7683 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। राजकीय जुबिली इंटर कालेज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के पहले ही दिन पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी व इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा थी। जिसमें हाईस्कूल हिंदी व प्रारंभिक हिंदी के 4313 व इंटर सैन्य विज्ञान के 23 समेत 4336 तथा द्वितीय पाली में इंटर की सामान्य हिंदी व हिंदी के प्रश्न पत्र की परीक्षा में 3334 व हाईस्कूल वाणिज्य में 13 समेत कुल 3347 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

डीएम व एसएसपी ने लिया कंट्रोल रूम का जायजा

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन डीएम कृष्णा करुणेश व एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर तथा एडीएम (सिटी) अंजनी कुमार सिंह ने सुबह 9.30 से 10 बजे तक जनपदीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मानीटरिंग देखी। इसके बाद तीनों अधिकारियों ने डीआईओएस डॉ। अमरकांत सिंह की मौजूदगी में राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में चल रही परीक्षा का भी जायजा लिया।

कड़ी सुरक्षा के बीच जमा हुई कापियां

दोनों पालियों की परीक्षा समाप्त होने के बाद राजकीय जुबिली इंटर कालेज स्थित संकलन केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच देर शाम तक कापियां जमा की गई। कंट्रोल रूम प्रभारी किरन कुमार आरेतो ने बताया कि इस बार उप संकलन केंद्र की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। सिर्फ जिला मुख्यालय पर एक संकलन केंद्र बनाया गया है, जहां कापियां जमा की जा रही है।