गोरखपुर (ब्यूरो)। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.गीडा क्षेत्र के रहने वाले किसान भानु पांडेय ने तहरीर में लिखा है कि वर्ष 2020 में उन्हें भूमि का मुआवजा मिला था। जिसके बाद उन्होंने निजी बैंक में एक लाख और सात लाख रुपये का दो बीमा कराया। इसके बाद उनके पास अलग-अलग नंबर से फोन आने लगे। काल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह बैंक से बोल रहे हैं अगर 56 लाख रुपये के प्लान में बीमा करवाते हैं तो आगे चलकर 90 लाख रुपये मिलेंगे। झांसे में आकर उन्होंने बीमा करवा लिया। खाते में अक्टूबर, 2022 से फरवरी, 2024 तक उन्होंने 1.65 करोड़ रुपये जमा कर दिए। इसी बीच वह रुपये निकालने बैंक गए तो पता चला कि उनके साथ जालसाजी हुई है। इसके अलावा प्राइवेट बैंक में उन्होंने जो एक लाख और छह लाख रुपये का बीमा कराया है वह भी शर्तों का उल्लंघन होने की वजह से डूब गए हैं। एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने बताया कि सोमवार को किसान प्रार्थना पत्र लेकर आया था। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।