गोरखपुर (ब्यूरो)। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कई वाटर एटीएम शुरू नहीं हो सके, इससे लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। कस्बा वासियों ने कई बार जिम्मेदारों से शिकायत भी किया, लेकिन कोई इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

हजारों राहगीरों का लगा रहता आना-जाना

सहजनवां के सटे औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण मजदूरों से लेकर हजारों राहगीरों का सहजनवां थाने चौराहे से होकर प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है.गर्मी में राहगीरों को शुद्ध पेज जल मुहैया हो इसके लिए नगर पंचायत के तरफ से लाखों रुपए खर्च करके सहजनवां थाने चौराहे पर भी वाटर एटीएम लगाए गया था, लेकिन यह वाटर एटीएम जब से लगा तभी से इसमें पानी नहीं आया।

जब से वाटर एटीएम लगा है। तभी से इससे पानी नहीं आया, जिससे हम लोग को शुद्ध पेज जल नही मिल पाता है। इससे हम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

चिलबिल, दुकानदार

थाने चौराहे पर लगा वाटर एटीएम शो पीस बनकर रह गया। जब वाटर एटीएम पानी ही नही देगा तो गर्मी में राहगीरों की प्यास कैसे बुझेगी।

तेज सिंह, राहगीर

वाटर एटीएम का मामला संज्ञान में आया है। जांच कर वाटर एटीएम जल्द ठीक कराया जायेगा। ताकि गर्मी में लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके।

कुंवर सचिन सिंह, एसडीएम सहजनवां