पहचान छिपाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जलाने का प्रयास किया गया.स्वजन ने कालोनी के तीन युवकों पर हत्या करने का लगा रहे हैं.घटना से पहले शाम को पीयूष का उनसे विवाद हुआ था.गुलरिहा थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन युवकों को हिरासत में लिया है।

कालोनी में स्थित शिव मंदिर टोला पर रहने वाले जय प्रकाश ङ्क्षसह आटो चलाकर जीविका चलाते थे.उनकी कोई संतान न होने पर पत्नी इंदु ने अपने भतीजे (भाई के पुत्र) पीयूष ङ्क्षसह को गोद लिया था.गुरुवार की शाम चार बजे पीयूष कालोनी में स्थित खाली प्लाट में अपने मित्र संतोष निषाद व अन्य साथियों के साथ जुआ खेल रहा था.जीतने के बाद वह जाने लगा तो साथी फिर से खेलने का दबाव बनाने लगे बात न मानने पर विवाद हो गया.मामला बढऩे पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दे दी.मौके पर पहुंचे पीआरवी के सिपाहियों ने मामला शांत करा दिया.इसके बाद पीयूष घर चला गया और शाम सात बजे कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला.रात में नौ बजे खाल प्लाट में उसका शव मिला.स्वजन का आरोप है कि शाम को विवाद होने के बाद संतोष अपने साथियों संग घूमकर पीयूष को गाली दे रहा था.रात में अकेला पाकर चाकू से हमला कर हत्या कर दी.बचने के प्रयास में पीयूष के हाथ कलाई कट गई थी.गले में ताबड़तोड़ कई वार कर आरोपितों ने हत्या करने के बाद ज्वलनशील पदार्थ डाल कर जलाने का प्रयास भी किया था.गुलरिहा थाना पुलिस को सूचना दी.घटनास्थल पर शराब की बोतलें पड़ी थी.एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हत्यारोपितों की तलाश में छापेमारी चल रही है.पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

2020 में पुलिस ने भेजा था जेल :

दो भाईयों में पीयूष बड़ा था.एक वर्ष पहले जीविका चलाने के लिए उसने कालोनी में किराने की दुकान खोली जो कुछ दिन बाद बंद हो गई.गलत संगत में पड़कर वह शराबी बन गया और जुआ खेलने लगा.वर्ष 2020 में शाहपुर थाना पुलिस ने उसे जेल भेजा था.उसकी गिनती मोहल्ले के मनबढ़ युवकों में होती थी।