गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर में कोरोना के नए केसेज बेहद कम हो चुके हैैं। लेकिन कभी-कभी मेजर ऑपरेशन से पहले या फिर संदिग्ध केसेज में होने वाले कोरोना की जांच में नए केसेज भी उभर कर सामने आ रहे हैैं, ऐसे में कोरोना के नए केसेज भी धीरे-धीरे बढ़ रहे हैैं, लेकिन रिकवरी रेट अच्छी होने के कारण महज 11 एक्टिव केस हैैं। जबकि दूसरे स्टेट के 14 केसेज होने से लगातार गोरखपुर में कोरोना का ग्राफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं अब तक गोरखपुर में तीन लहर मिलाकर 66,857 केसेज हो चुके हैैं। इनमें 65977 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैैं। जबकि 858 की मौत हो चुकी है।

कोरोना के जो आंकड़े जारी किए जाते हैैं, उसमें दूसरे राज्यों के 14 केस को हटाने के लिए लगातार शासन स्तर पर वार्तालाप चल रही है। लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। नए केसेज बढ़े हैैं, लेकिन रिकवरी भी तेजी के साथ हो रही है।

- आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

चार हजार से अधिक को लगाया गया कोरोना का वैक्सीन

कोविड टीकाकरण अभियान में गुरुवार को 130 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर पांच हजार कि करीब लोगों को वैक्सीन लगाया गया। इसके बाद से वैक्सीनेशन का आंकड़ा 75 लाख 93 हजार से अधिक पहुंच गया है। इसमें पहली डोज वालों की संख्या 39 लाख 85 हजार और दूसरी डोज वालों की संख्या 35 लाख 27 हजार से अधिक पहुंच गई है। इसमें प्रीकॉशन डोज वालों की संख्या 85 हजार से अधिक पहुंच गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथों पर आएं, सभी को वैक्सीन लगाया जाएगा।