गोरखपुर (ब्यूरो)। शुक्रवार को प्रदेश में कई जगहों पर जुमे की नमाज के दौरान बवाल की सूचना आई। गोरखपुर में कानून-व्यवस्था में कोई प्रॉब्लम न हो। इसको लेकर व्यापक तैयारी गई थी। गुरुवार से ही पुलिस तैयारी में जुटी थी। दोपहर में शांति कमेटी की बैठक के बाद धर्मगुरुओं से पुलिस अधिकारी, थानेदार और चौकी प्रभारी ने बातचीत की। शाम को सभी संवेदनशील स्थानों पर फोर्स के साथ एसपी सिटी ने गश्त किया जिसका असर सभी जगह दिखा।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर बंद रखी दुकानें
शाहमारुफ के दुकानदारों ने पैगम्बर पर टिप्पणी करने की आरोपित नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी। जानकारी होने पर फोर्स के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कल्याण सिंह सागर पहुंच गए। जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। दोपहर में एडीजी जोन अखिल कुमार ने धर्मगुरुओं और स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसी तरह की अफवाह न फैलाएं। न ही ऐसे किसी बहकावे में आएं, जिससे माहौल खराब हो।