शहर में वाइन शॉप खुलने पर पुलिस की भागदौड़ बढ़ी रही। दुकान खुलने की सूचना वायरल होते ही लोगों की लाइन लग गई। भीड़ को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए। चेक पोस्ट बैरियर पर ड्यूटी करने वाली पुलिस टीम शराब की दुकानों की तरफ दौड़ पड़ी। कहीं पर बांस- बल्ली नहीं लगी थी तो कहीं पर गोले नहीं बनाए गए। इस चक्कर में दिनभर पुलिस अधिकारियों को भी मोबाइल रहना पड़ा। डीआईजी राजेश मोदक ने विभिन्न दुकानों का इंस्पेक्शन करते हुए सोशल डिस्टेशिंग का पालन कराने का निर्देश दिया। सिविल लाइंस स्थित मॉडल शॉप के निरीक्षण को पहुंचे डीआईजी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से बात की। कहा कि हर हाल में दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर अपने- अपने क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने पर एसएचओ, एसओ और चौकी इंचार्ज दौड़भाग में लगे रहे।