GORAKHPUR: वितरण विद्युत खंड प्रथम की तरफ से विभिन्न इलाकों में छह नए ट्रांसफार्मर लगाने के साथ नौ ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाए जाएगी। इससे इन सभी इलाकों में वोल्टेज समेत फाल्ट होने की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। गर्मी बढ़ने के साथ इन ट्रांसफार्मरों पर अतिरिक्त भार से फाल्ट हो जाता था।

अधिशासी अभियंता प्रथम नवनीज प्रजापति ने बताया कि इन इलाकों में लगे पुराने व कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ने पर सप्लाई का संकट शुरू हो जाता था। इसके लिए चार नए ट्रांसफार्मर गोलघर, जेजे हस्पिटल, तारामंडल, तुर्कमानपुर, कचहरी क्लब मैदान के पास लगाया जाएगा। जबकि, शहर के 9 अलग अलग जगहों पर लगे पुराने ट्रांसफार्मरों के भार में वृद्धि की जाएगी। बताया कि सभी काम इसी हफ्ते करा लिए जाएंगे। इसे कराने के दौरान बिजली सप्लाई नहीं करने की संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कंज्यूमर्स से ऑनलाइन बिल भुगतान करने की भी सलाह भी दी।