- आने-जाने में फेस करनी पड़ रही है मुश्किल

GORAKHPUR: गोरखपुर में जिम्मेदारों की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है। बारिश के मौसम में अनेदखी से लोगों को आने जाने में मुसीबत झेलनी पड़ रही है। जगह-जगह सड़क खराब हो गई है। इससे जहां लोगों को हिचकोले खाने पड़ रहे हैं, वहीं बारिश में गिरने और चोट आने का खतरा भी बना हुआ है। कई बार तो लोग गिरकर इसका शिकार भी हुए हैं। बक्शीपुर, टीपी नगर के साथ चौरहिया गोला समेत कुछ इलाकों की रोड काफी खराब हो चुकी हैं। जिम्मेदार सबकुछ जानने के बाद भी चुप्पी साधे बैठे हैं।

केशपुरम का रास्ता खराब

गोरखनाथ रोड पर स्थित केशपुरम कॉलोनी में रोड पर पाइप डालने के लिए गड्ढा खोदा गया है। उस पर मिट्टी डाल कर छोड़ दिया है। पानी लीक करने से रास्ते पर पूरा पानी भर गया है और मिट्टी की वजह से पूरे कॉलोनी के लोगो का घर से निकलना दूभर हो गया है। गड्ढा इतना बड़ा है कि कार तक फंस जा रही है। सबसे मुश्किल बात यह है कि यहां से निकलने के लिए महज एक रोड ही है।