गोरखपुर (ब्यूरो)। एडीजी अखिल कुमार ने बताया, अभियान चलाकर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती के हर चौराहों, गलियों, मोहल्लों में सीसीटीवी लगवाया जा रहा है। इसमें उन शहरों के जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, कोचिंग संचालक, व्यापारी से मदद ली जा रही है।

क्राइम कर भाग नहीं सकेंगे अपराधी

एडीजी का मानना है कि पहले लोग सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाते थे। अब घर और दुकान के बाहर कैमरा लगवाए जा रहे हैं। आईटीएमएस के तहत भी गोरखपुर जैसे बड़े शहर में चौराहों पर कैमरे लगे हैं, जिसकी मदद पुलिस को मिल रही है। उनका कहना है कि जब गली, चौराहा, मोहल्ला, गांव कैमरे से लैस हो जाएंगे, तब अपराधी भी अपराध करने से डरेंगे और क्राइम करके भाग नहीं सकेंगे।

एक चौराहे पर खर्च होंगे 50 हजार

एडीजी ने बताया कि एक चौराहे को सीसीटीवी से लैस करने पर करीब 50 हजार रुपए खर्च होंगे। इसलिए सहयोग लिया जा रहा है। हालांकि पहले से भी कुछ व्यापारियों ने कुछ चौराहों को गोद लेकर कैमरे लगवाए हैं। लेकिन बैंड उनके घर पर नहीं बजेगा। यह केवल त्रिनेत्र अभियान के तहत कैमरा लगवाने वालों के घर पर बजेगा।

ऐश्प्रा ग्रुप चौराहों पर लगवाएगा कैमरे

एडीजी जोन की पहल पर ऐश्प्रा ग्रुप ने भी चौराहों और कुछ प्रमुख मार्गों पर कैमरे लगवाने का निर्णय किया है। ऐश्प्रा ग्रुप के डायरेक्टर अुतल सराफ ने बताया, गांधी गली, वीर बहादुर चौराहा, ऐश्प्रा तिराहा, हिंदी बाजार में पुराने शोरूम मार्ग पर, विजय चौक और अम्बेडकर चौराहा को गोद लिया है। अब इन चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा ऐश्प्रा ग्रुप लगवाएगा। इससे सिटी की सुरक्षा और बढ़ेगी। लोग अपने आपको सेफ महसूस करेंगे। सिटी के अन्य लोगों को आगे आना चाहिए। एडीजी अखिल कुमार इस पहल की सराहना की जाती है।

एडीजी जोन ने अच्छी पहल की है। इसमें सभी व्यापारी वर्ग को अपना सहयोग देना चाहिए। शहर के चप्पे-चप्पे कैमरे से लैस हो जाएंगे तो जनता के साथ कोई गलत करते हुए डरेगा। गलत करने वाले भी आसानी से पकड़ लिए जाएंगे।

सीताराम जायसवाल, मेयर गोरखपुर