- नए सेशन 2021-22 से सीबीसीएस सिस्टम लागू करने की तैयारी में जुटा डीडीयू

<- नए सेशन ख्0ख्क्-ख्ख् से सीबीसीएस सिस्टम लागू करने की तैयारी में जुटा डीडीयू

GORAKHPUR:GORAKHPUR: सरकार द्वारा तैयार किए फ्रेम वर्क को यूनिवर्सिटी के विभागों द्वारा किया जा रहा समृद्ध

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी सीबीसीएस सिस्टम को यूजी प्रोग्राम एकेडमिक सेशन ख्0ख्क्-ख्ख् में लागू करने की तैयारी कर रहा है। राजभवन के निर्देश पर सरकार द्वारा तैयार किए गए बेसिक फ्रेमवर्क को डीडीयू के विभागों द्वारा और समृद्ध किया जा रहा है। सीबीसीएस के अनुरूप यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभाग अपना कोर्स तैयार कर रहे है। यह फ्लेक्सिबिलिटी विभाग पर छोड़ी गई है कि वो कॉमन सिलेबस से कितना कोर्स को लें और कितना समृद्ध करें।

यूनिवर्सिटी तैयार कर रहा क्ख् कोर्स

उदाहरण के लिए बीएससी कोर्स में सरकार द्वारा तैयार किए गए कॉमन मिनिमम सिलेबस में तीन सब्जेक्ट के लिए एक सेमेस्टर में म् मेजर कोर्स बन कर आए हैं, लेकिन इसके स्थान पर यूनिवर्सिटी क्ख् कोर्स तैयार कर रहा है। इसके साथ ही डीडीयू माइनर ( इलेक्टिव) कैटेगरी में ख्ख् कोर्स, माइनर (वोकेशनल) में 7 तथा माइनर (को-करिकुलर) में 7 कोर्स का ऑप्शन स्टूडेंट को देने की तैयारी कर रहा है। यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभाग सरकार द्वारा प्रस्तावित बेसिक फ्रेमवर्क के अंतर्गत नए कोर्सेज को तैयार कर रहा है जो कॉमन सिलेबस से उत्कृष्ट होगा। ये सारी व्यवस्था विभागों पर छोड़ी गई है। हर विभाग द्वारा तैयार किये जा रहे बेसिक कोर्स को 00क् का कोड दिया गया है। जबकि मुख्य विषय का कोड क्0क् रखा गया है। जैसे फिजिक्स के बेसिक कोर्स का कोड पीएचवाई 00क् तथा मुख्य विषय का कोड पीएचवाई क्0क् रहेगा।

डिजाइन किए गए माइनर इलेक्टिव कोर्स

पहले सेमेस्टर में बेसिक ऑफ इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत और उर्दू, पंडित दीनदयाल उपाध्याय का परिचय, राष्ट्रगौरव, नाथपंथ का परिचय, दूसरे सेमेस्टर में बेसिक ऑफ इंग्लिश, आईटी स्किल, जीरो वेस्ट मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप एंड बिज़नेस इन्क्यूबेशन, प्रिंसिपल्स ऑफ स्टेटिस्टिक्स, कम्युनिकेशन ऑफ फॉरेन लैंग्वेज तीसरे सेमेस्टर में कम्युनिकेशन ऑफ फॉरेन लैंग्वेज, बेसिक प्रिंसिपल्स ऑफ स्टेटिस्टिक, बेसिक ऑफ पॉली, चौथे सेमेस्टर में बेसिक ऑफ नेपाली, बुद्धिस्ट लैंग्वेज और इंग्लिश ग्रामर पांचवें सेमेस्टर में बेसिक ऑफ स्पेनिश, बेसिक ऑफ स्टैटिस्टिकल डिजाइनिंग और छठवें सेमेस्टर में बेसिक ऑफ जर्मन लैंग्वेज कोर्स को डिजाइन किया गया है।

माइनर वोकेशनल कोर्स

पहले और दूसरे सेमेस्टर में फैशन डिजाइनिंग एंड क्राफ्ट डिजाइनिंग, एजुकेशनल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, फैशन एक्सेसरीज, तीसरे और चौथे सेमेस्टर में एनिमेशन, फाइनेंस एंड बैंकिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट एंड साइबर लॉ के कोर्स शामिल हैं।

माइनर को-करिकुलर

माइनर को- करिकुलम में पहले से लेकर छठवें सेमेस्टर में एनसीसी/एनएसएस/ रोवर्स रेंजर्स, स्पो‌र्ट्स, कल्चरल एक्टिविटी तीन कोर्स को ऑप्शन के रूप में लिया जा सकेगा। इनके अलावा पहले सेमेस्टर में चौथा कोर्स फ़ूड, न्यूट्रिशन एंड हेल्थ, दूसरे सेमेस्टर में प्राइमरी ट्रीटमेंट एंड हेल्थ, तीसरे सेमेस्टर फिजिकल एजुकेशन एंड योगा, चौथे सेमेस्टर में ह्यूमन वैल्यूज एंड एनवायर्नमेंटल स्टडीज, पांचवे सेमेस्टर में एनालिटिकल क्वालिफिकेशन और छठवें में कम्युनिकेशन स्किल एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट को शामिल किया गया है।