गोरखपुर (ब्यूरो)।अभी हाल ही में मंदिर गेट पर चेकिंग में अवैध असलहा मिलने के बाद उत्तलम और विनमोर को गोरखनाथ की सुरक्षा में लगा दिया गया है। ऐसे में अब डॉग स्कॉवयड टीम के पास केवल दो डॉग जूली और टोनी हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए एसएसपी ने दो और स्नेफर डॉग और हैंडलर की डिमांड की है।

गोरखपुर में अधिक होता है वीआईपी दौरा

गोरखपुर में वीआईपी दौरा आए दिन होता है। इसको ध्यान में रखते हुए डॉग स्कॉवयड टीम को और मजबूत करने के लिए चार हैंडलर और स्नेफर डॉग की डिमांड भेजी गई है। गोरखपुर को मिलने वाले दोनों डॉग बम का पता लगाने में माहिर होंगे। बताया जा रहा है इसके लिए ट्रेनिंग चल रही है। हैंडलर की ट्रेनिंग पूरी होते ही उन्हें गोरखपुर भेजा जाएगा। साथ में दो ट्रेंड स्नेफर डॉग भी भेजे जाएंगे।

डॉग के डर से खुल गई थी घटना

अभी हाल ही में हरपुर बुदहट एरिया में एक दिव्यांग महिला का ब्लाइंड मर्डर हुआ था। जिसमें पुलिस टीम माथापच्ची कर रही थी। तभी वहां डॉग स्कॉवयड टीम को भी बुलाया गया। इसकी सूचना जब हत्यारोपी को मिली। तब वो भागने लगा। किसी को शक ना हो हत्या कर वह घटना स्थल पर मौजूद था। कई लोग इस घटना में उसका नाम भी ले रहे थे। जब वो भागा तब पुलिस को भी शक हुआ और उसे गांव के बाहर से पकड़ा। हत्यारोपी ने बताया कि उसे जब पता चला कि डॉग जांच करने आ रहे हैं तो उसे लगा कि अब वो नहीं बचेगा।