गोरखपुर (ब्यूरो)।समर वोकेशन में घूमने जाने वाली जगहों में सबसे सस्ता फेयर गोवा का है, जबकि फैमिली की पहली पसंद नेपाल स्थित पोखरा, केरला, अंडमान निकोबार, भूटान और कश्मीर है। इसके अलावा नैनीताल, शिमला, जिम कार्बेट की भी डिमांड टूर प्लानर के पास आ रही है। 15 मई-जून में होने वाले समर वोकेशन के समय यहां खूब भीड़ होती है, इसलिए होटल बुकिंग समेत फ्लाइट और ट्रेन का टिकट भी लोग पहले से करा रहे हैं।

स्कूलों ने भी कराई बुकिंग

छुट्टियों में घूमने जाने में इस बार स्कूल भी किसी से पीछे रहने वाले नहीं हैं। डेली क्लास में बच्चों पर पसीना बहाने वाले टीचर्स का मूड फ्रेश करने के लिए आधा दर्जन स्कूलों ने गोवा का टिकट कराया है। 15 मई से होने वाले समर वोकेशन में सभी टीचर्स एक साथ गोवा घूमेंगे।

फ्लाइट नहीं कार से नेपाल का टूर

टूर प्लानर के अनुसार इस बार काफी लोग नेपाल जाने का प्लान कर रहे हैं। नेपाल कई बार फ्लाइट दुर्घटना के मामले को देखते हुए लोग अपनी कार या लग्जरी गाडिय़ां बुक कराकर नेपाल स्थित पोखरा और काठमांडू जाने का प्लान कर रहे हैं। टूर प्लानर के अनुसार अन्य जगहों के मुकाबले नेपाल का टूर सबसे नजदीक है। यहां नजदीक जाकर ही लोगों को गर्मी में ठंड का अहसास मिलेगा।

डेली हो रही बुकिंग

गोरखपुर के टूर प्लानर के पास डेली घूमने जाने वालों की कॉल आ रही है। वे सबसे अधिक इस समय जहां पर ठंड मिले उन जगहों के बारे में पूछ रहे हैं। इसके साथ ही कम खर्चे में अच्छी जगह जाने का प्लान बना रहे हैं।

जगह फेयर में अवेलबल सुविधा

गोवा - 1 पर्सन 18000 में फ्लाइट से आना-जाना होटल में चार दिन 3 रात ठहरना और ब्रेक फास्ट

केरला- 1 पर्सन 17500 में 6 रात 7 दिन होटल में ठहरना और ब्रेक फास्ट

अंडमान निकोबार- 1 पर्सन 26500 में होटल में 6 रात 7 दिन ठहरने और खाना, गाड़ी का अरेंजमेंट

कश्मीर- 1 पर्सन 12500 में 4 रात पांच दिन होटल की सुविधा

पोखरा- 1 पर्सन 10500 में 4 रात 5 दिन होटल की सुविधा के साथ लग्जरी गाड़ी से आना-जाना

भूटान- एक पर्सन 45000 में 6 रात 7 दिन होटल की सुविधा और लक्जरी गाड़ी से आना-जाना

दिन भर लोगों की कॉल आ रही है। कई स्कूलों ने भी गोवा का पैकेज लिया है। पोखरा घूमने जाने का अधिक लोग प्लान कर रहे हैं। इसके अलावा केरला फैमिली की पहली पसंद है।

अहमद माज, प्रबंध निदेशक, रॉयल टूर ट्रैवेल

नैनीताल, कश्मीर, केरला और नेपाल का अच्छा और सस्ता पैकेज तैयार किया गया है। हर साल लोग समर वोकेशन में घूमने जाने का प्लान करते हैं। इस बार भी 100 से अधिक लोगों ने बुकिंग कर ली है।

शिव मिश्रा, टूर प्लानर, होपफन