- सिटी के यूथ्स ने छेड़ी अनोखी मुहिम, सीएम को लेटर भेजकर रामगढ़ताल के पास सबसे ऊंचा तिरंगा लगवाने की डिमांड

- शहरवासियों ने सिग्नेचर कर किया जमकर सपोर्ट

GORAKHPUR: गोरखपुर सिटी कई मायने में खास हो चुका है। सीएम सिटी होने के साथ ही यहां व‌र्ल्ड हेरिटेज के तौर पर दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म मौजूद है। अब शहर के यूथ्स ने गोरखपुर का कद और भी ऊंचा करने के लिए एक नई मुहिम छेड़ी है। इसके तहत रामगढ़ताल के नौका विहार में उन्होंने देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराने के लिए जिम्मेदारों से मांग करते हुए इसके लिए सिग्नेचर सपोर्ट हासिल करने की मुहिम छेड़ी है। इसके जरिए जहां वह यह कोशिश में लगे हैं कि गोरखपुर का नाम व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाए, वहीं शहर के बेहतर टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक रामगढ़ताल पर लोगों का और भी ध्यान अटै्रक्ट हो।

यूथ्स की है टीम

सिटी के यूथ्स ने काफी दिनों से एक टीम बना रखी है, जो सोशल कॉज में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। यूथ स्ट्रेंथ सोसाइटी के बैनर तले अबुजर मोहसिन और आतिफ जफर की अगुवाई में इन्होंने इस बार कुछ अलग करने की ठानी है। इस सीरीज में रविवार को उन्होंने नौका विहार पर सिग्नेचर कैंपेन की शुरुआत की। इसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने सिग्नेचर कर अपना सपोर्ट दर्ज कराया। यूथ्स ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस अभियान के जरिए वह शहर में सबसे ऊंचा झंडा लगाने में कामयाब होंगे और शहर की इंपॉर्टेस में एक और इजाफा हो जाएगा। इस ग्रुप में मुहम्मद अतीक, अपर्णा पांडेय, नुमान सिद्दीकी, उमैर, अवैश, वैभव, शमीम, हमजा, सारिम, पुर्णिमा, फरीदी, सानिब, बेलाल, गौरव आदि का रोल अहम रहा।