गोरखपुर (ब्यूरो)।जीएसटी अफसर 7 दिन की कार्रवाई में 3.14 करोड़ रुपए की टैक्स-पेनाल्टी लगा चुके हैं। जीएसटी अफसरों की मानें तो गोरखपुर ने दूसरी तिमाही से लक्ष्य से अधिक जीएसटी वसूला है।

नवंबर में कुल 1329 रजिस्टे्रशन हुए

नवंबर में एक से 30 तारीख के बीच 1329 व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों का जीएसटी रजिस्टे्रशन कराया है। वहीं, जब से छापेमारी हुई है। तब से अब तक 370 से अधिक व्यापारियों ने जीएसटी रजिस्टे्रशन कराया है।

सीए का लगा रहे चक्कर

छापेमारी के डर से व्यापारी सीए के पास चक्कर लगा रहे है। सीए राशिद मुस्ताफ के अनुसार 10-15 व्यापारी डेली जीएसटी की जानकारी लेने आ रहे है और रजिस्टे्रशन करा रहे हैं।

सीए के पास आ रही ऐसी क्योरी

- रजिस्टे्रशन कितने लाख पर कराना है।

- जीएसटी टीम बिना नोटिस के क्यों छापेमारी कर रही है।

- टीम के आने के बाद कौन सा पेपर दिखाएं।

- कैसे जीएसटी पेनॉल्टी से बचें।

- टीम अगर टैक्स पेनॉल्टी लगाती है तो क्या करें।

- पोर्टल पर कैसे जीएसटी रिटर्न फाइल करें।

- पोर्टल से कैसे जानकारी मिलेगी कि मेरा जीएसटी अपडेट है।

- सेंट्रल जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारी : 31,000

राज्य जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारी : 73,246

टोटल गोरखपुर-बस्ती जोन में जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारी : 1,38,288

मंथ वाइज वसूली (लाख रुपए में)

मंथ जमा राशि

अप्रैल 21.59

मई 31.39

जून 50.85

जुलाई 49.08

अगस्त 59.94

सिंतबर 60.08

अक्टूबर 63.14

नवंबर 60.87

(नोट: गोरखपुर रेंज-1 और रेंज-2 दोनों टीमों का मंथली लक्ष्य 50 लाख रुपए है। दोनों ने मिलकर यह राशि जमा कराई.)

जांच इंटेलिजेंस इंफार्मेशन के आधार पर हो रही थी। छापेमारी से डरने की बात नहीं है। जिन कारोबारियों ने जीएसटी रजिस्टे्रशन नहीं कराया है। वह रजिस्टे्रशन कराकर बिजनेस करें।

देवमणि शर्मा, एडिशनल कमिश्नर गे्रड 2