गोरखपुर (ब्यूरो)।इस हिसाब से देखा जाए तो उन व्यापारियों को ही जांच के दायरे में लाया जा रहा है, जो बिना पंजीयन ही कारोबार कर रहे है।

अब तक आठ करोड़ सीजर

अभी तक चल रही छापेमारी में जीएसटी अधिकारियों ने आठ करोड़ का सीजर किया है, जिसमें टैक्स जमा करने की प्रोसेस जारी है। अभी तक 37 व्यापारी ऐसे हैं, जिन पर कार्रवाई हुई है और जो जीएसटी पंजीयन के बिना ही कारोबार कर रहे हैं। अफसरों का कहना है कि जीएसटी छापेमारी से व्यापारी डर क्यों रहे है। जब जीएसटी रिटर्न भर रहे हैं तो डरें नहीं। छापेमारी उन्हीं की शॉप पर हो रही है, जो इंटेलिजेंस इंफॉमेंशन से जानकारी मिल रही है।

इन मार्केट में कार्रवाई

साहबगंज, गोरखनाथ, बैंक रोड, पादरीबाजार, रेती चौक, अलीनगर और खोवामंडी में जीएसटी की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं। वह बिना डरे सहमे बिजनेस करें। कार्रवाई सिर्फ उनपर हो रही है, जो बिना पंजीयन का कारोबार कर रहे हैं। जोन में अभी तक 135 कारोबारियों पर कार्रवाई हुई है।

देवमणि शर्मा, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2