गोरखपुर (ब्यूरो)।इस मुकद्दस सफर पर जाने की चाहत रखने वाले आजमीन को हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए अब 20 मार्च तक अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। पहले फॉर्म भरने की आखिरी डेट 10 मार्च तय की गई थी, लेकिन कोटे से कम अप्लीकेशन आने की वजह से फिर से इसे एक्सटेंड कर दिया गया है।


इस बार खुद करना होगा रियाल का इंतजाम
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने हज पर जाने वाले यात्रियों को उड़ान स्थल पर विदेशी मुद्रा यानि कि सऊदी रियाल उपलब्ध कराने की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। ऐसे में सभी यात्रियों को नई व्यवस्था के तहत प्रति व्यक्ति 1500 रियाल की व्यवस्था व्यक्तिगत स्तर पर खुद ही करनी होगी। अगर कोई इससे ज्यादा पैसा ले जाने का इच्छुक है तो उसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से निर्धारित शर्तों का अनुपालन करना होगा।
हाईलाइट्स -
- हज पर जाने वाले लोगों को आवेदन के मद में कोई पैसा नहीं देना होगा।
- हज की चाहत रखने वाले लोग वेबसाइट या एप पर फ्री ऑफ कॉस्ट आवेदन कर सकेंगे।
- इस बार तकरीबन 50 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब छूट भी दी जाएगी।
- एक कवर में चार व्यस्क और दो बच्चे शामिल हो सकते हैं, लेकिन उन्हें एक ही परिवार का होना चाहिए।
- फॉर्म भरने के लिए जरूरी है कि पासपोर्ट की वैलिडिटी 03 फरवरी 2024 तक होनी चाहिए,
- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी जरूरी किया गया है।
- स्वास्थ्य की जांच सिर्फ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही मान्य।
- हज का मुबारक सफर 30 से 40 दिनों का होगा, पहले 44 दिनों का होता था।
- इस बार भी केवल अजीजिया कटेगरी रहेगी। ग्रीन कटेगरी को इस बार भी खत्म कर दिया गया है।
ऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट - 10 फरवरी
लास्ट डेट - 20 मार्च
मोबाइल एप - HOCI
वेबसाइट - hajcommittee.gov.in
हेल्पलाइन नंबर - 022-22107070
क्या रखें साथ -
पासपोर्ट
ब्लड ग्रुप
कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
कलर फोटो विद व्हाइट बैकग्राउंड
कैंसिल चेक
बैंक पासबुक
आधार कार्ड
पैन कार्ड
हज के सफर पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए फॉर्म भरने की डेट 20 मार्च तक बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन या मोबाइल एप से फॉर्म भरा जा सकता है। इसके साथ ही सफर करने वाले सभी यात्रियों को 1500 रियाल की व्यवस्था खुद ही करनी होगी। अब तक यह उपलब्ध कराई जाती थी।
- आशुतोष कुमार पांडेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी