गोरखपुर (अमरेंद्र पांडेय)। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सरकार ने 'हर घर तिरंगा वेबसाइट भी लांच की है। इस वेबसाइट पर लोग भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को पिन कर सकते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स को राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करके डिजिटल तिरंगा में फीचर करने का भी मौका मिलेगा। वेबपेज में एक लाइव डैशबोर्ड भी है, जो पिन किए गए झंडे की संख्या और रियल टाइम अपलोड की गई सेल्फी की संख्या दिखाता है। जिला पंचायती राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि जिले में 125 ग्राम पंचायतों में सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। कुछ और ग्राम पंचायतों में सेल्फी प्वाइंट निर्मित किए जा रहे हैं। कई अन्य विभागों की तरफ से तिरंगा सेल्फी प्वाइंट्स बनवाए जा रहे हैं।

ऐसे करें वेबसाइट पर झंडे को पिन

सबसे पहले अपने डेस्कटॉप या मोबाइल डिवाइस पर https:harghartiranga/ पर जाएं। 'पिन ए फ्लैगÓ बटन पर क्लिक करें। अपना नाम और मोबाइल नंबर डाले। आप अपनी गुगल आईडी का उपयोग करके भी लॉगिन कर सकते हैं। आपको अपना लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए कहा जाएगा। लोकेशन एक्सेस देने के बाद आप अपने लोकेशन पर वर्चुअल फ्लैग पिन कर सकते हैं।

डिजिटल तिरंगे में झंडे और फीचर के साथ सेल्फी ऐसे करेंगे अपलोड

सबसे पहले https:harghartiranga/ पर जाएं। 'अपलोड सेल्फी विद फ्लैग पेज पर क्लिक करें। इसके बाद एक पॉप अप खुलेगा जहां अपना नाम दर्ज करें। अब अपनी सेल्फी अपलोड करें और 'सबमिटÓ बटन पर क्लिक करें।