गोरखपुर (ब्यूरो).हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाया जाएगा। इसके बाद दो हेल्थ एटीएम जिला अस्पताल में लगाने की तैयारी है। इस हेल्थ एटीएम में 59 तरह के जांच की सुविधाएं मिलेंगी। एटीएम के जरिए शरीर की स्क्रीनिंग होगी। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच करा सकेंगे। इसमें पैथोलॉजी टेस्ट भी शामिल हैं। जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी की जाएगी। भविष्य में इसके जरिए डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, एचआईवी, ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी जैसे जांचें हो सकेंगी।

पहले चरण में 10 मशीने मिली

मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 10 मशीनें मिली हैं, जिसे प्राथमिकता के तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाएगा। इन केंद्रों में सरदारनगर, जंगल कौडिय़ा, उरुवा और कौड़ीराम शामिल हैं। इस हेल्थ एटीएम को सीएम के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है।

पहले चरण में 10 हेल्थ एटीएम मशीनें मिली हैं, जिसे सीएचसी पर लगाया जाएगा। इसके बाद अन्य मशीनें मिलेंगी, जिसे जिले के सभी सीएचसी पर लगाया जाएगा। जिला अस्पताल में भी इस मशीन को लगाने की तैयारी चल रही है। इस मशीन के लगने से पेशेंट्स काफी राहत मिलेगी। एक सैंपल से 59 तरह की जांचें हो सकेंगी।

- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ