- 18 से 44 साल उम्र के लोगों के लिए बनाए गए हैं 10 बूथ्स जबकि 45 वर्ष से ऊपर वालों के लिए है 37 बूथ

- सुबह से ही लग रही बूथों पर लाइन, लाइन में लगने वाले लोगों में हो रही है आपस में भिड़ंत

GORAKHPUR: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए यूथ्स का वैक्सीनेशन की ओर अट्रैक्शन बढ़ा है। एक मई से मौका मिलने के बाद वह रजिस्ट्रेशन कराकर लंबी कतारों में लगकर वैक्सीनेशन भी करा रहे हैं। मगर जिम्मेदारों की ओर से किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। रोजाना ही यूथ्स को लंबी लाइन लगाकर वैक्सीनेशन के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। अब यूथ जिम्मेदारों से अपील कर रहे हैं कि कम से कम बूथ की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे कि प्रॉपर वे में वैक्सीनेशन हो सके और कोविड प्रोटोकॉल के नॉ‌र्म्स भी फॉलो किए जा सकें।

सुबह से ही लग जा रही है भीड़

एक मई से ही वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश के सात जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 18 वर्ष से उपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हुई। इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने 10 बूथ बनवाए हैं। जबकि 45 साल से ऊपर वालों के लिए 37 बूथ बनाए गए हैं। लेकिन 18 साल से ऊपर लोगों के लिए बने इन 10 बूथों पर इतनी भीड़ हो रही है कि जिम्मेदारों के लिए इसे संभालना मुश्किल होता जा रहा है। जबकि वैक्सीनेशन के लिए लाइन में लगे लोग पहले से ही आरोग्य सेतु एप कोविन पोर्टल से अप्वाइंटमेंट लेकर बूथ तक पहुंच रहे हैं।

क्या कहना है जिम्मेदार अधिकारी का -

- जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है।

- अभी तो दो से तीन दिन चलेगा।

- बूथ अभी इसलिए नहीं बढ़ाए जा रहे क्योंकि इन 10 बूथ पर यह देखा जा रहा है कि क्या-क्या दिक्कतें आ रही हैं।

- उसके बाद बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

- चूंकि 18 वर्ष से उपर वालों की संख्या 20 लाख से उपर है, इसलिए आगे बूथ बढ़ाए जाएंगे।

- उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से उपर वालों के लिए 37 बूथ बनाए गए हैं। वहां पर वैक्सीनेशन चल रहा है।

संडे को आई वैक्सीन

- 6880 डोज को-वैक्सीन (18 वर्ष से उपर वालों के लिए)

- 11000 डोज कोविशील्ड (45 वर्ष से उपर वालों के लिए)

- 18 वर्ष से उपर वालों के लिए बूथों की संख्या - 10

- 45 वर्ष से उपर वालों के लिए बूथों की संख्या - 37

- 18 वर्ष से उपर वालों के अब तक चल चुके वैक्सीन - 3500

वैक्सीनेशन के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है। अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत सात जिले में 18 वर्ष से उपर वालों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव चल रही है। आने वाले दिनों में बूथों की संख्या और बढ़ाई जाएंगी।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ