वाराणसी (ब्यूरो)जद्दूमंडी स्थित होटल नोमाड में गैस सिलेंडर में रिसाव से आग को फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों से काबू पाया गयाएक दिन बाद दोपहर में रथयात्रा स्थित कुबेर कांप्लेक्स की छत पर रखे कबाड़ में अचानक आग लग गईपानी से बुझाया गयासोमवार सुबह इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र में किताबों के गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गईफायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पायाइन तीनों जगहों पर आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे, इसलिए फायर ब्रिगेड को पहुंचना पड़ाइसी को ध्यान में रखते हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने आईएमए ब्लड बैंक, टीकाकरण कक्ष, पीएनबी और दशाश्वमेध प्लाजा में फायर फाइटिंग सिस्टम की पड़ताल की तो बैंक और प्लाजा आग बुझाने के इंतजाम पर्याप्त थे, लेकिन आईएमए ब्लड बैंक, टीकाकरण कक्ष की तस्वीर चौंकाने वाली थीब्लड बैंक के नीचे एक सिलेंडर लगा था, जिस पर रिफिलिंग की लेटेस्ट डेट नहीं दिखीइस तरह टीकाकरण कक्ष के अंदर एक भी सिलेंडर नहीं दिखे.

सीन-1 : आईएमए ब्लड बैंक

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम दोपहर करीब ढाई बजे सबसे पहले लहुराबीर स्थित आईएमए बिल्डिंग पहुंची, जहां पर ब्लड बैंक के नीचे एक सिलेंडर हैंग किया पाया गया, लेकिन ऊपर ब्लक बैंक सेंटर और टीकाकरण कक्ष के अंदर फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं दिखापूछताछ करने पर वहां के कर्मचारी ने बताया कि कल आएगा तो दिखा दिया जाएगा.

सीन-2 : दशाश्वमेध प्लाजा

लहुराबीर के बाद टीम सीधे आरपी घाट के पास दशाश्वमेध प्लाजा पहुंचीजहां पड़ताल में राहत देने वाली तस्वीर सामने आईपूरी बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम मौजूद थाअंडर ग्राउंड से लेकर ऊपरी छोर तक आग बुझाने के पूरे इंतजाम दिखेयह बिल्ंिडग वीडीए की है.

सीन-3 : पंजाब नेशनल बैंक

दशाश्वमेध के बाद टीम चेतगंज थाना के बगल में आईएमए बिल्डिंग स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचीपड़ताल के दौरान बैंक के अंदर फायर फाइटिंग सिस्टम इंस्ट्राल दिखाकुछ छह सिलेंडर लगाये गए हैं, जिसे 26 फरवरी को रिफिलिंग की गई हैइस पर एक्सपॉयरी डेट पर अंकित किया गया है, जो फरवरी 2027 तक हैपड़ताल के दौरान बैंक के मुख्य प्रबंधक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि समय-समय पर फायर फाइटिंग सिस्टम की समीक्षा की जाती हैइस संबंध में मुख्यालय से भी फीडबैक लिया जाता है.

पिछले साल 655 आगजनी

चेतगंज स्थित फायर विभाग के मुख्यालय में डायल 101 या 112 पर पिछले साल 2023 में वाराणसी के विभिन्न जगहों से 664 कॉल आई थींफायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पायाइसमें दालमंडी, नई सड़क, औरंगाबाजद, शिवपुर, जैतपुरा, ठठेरी बाजार समेत 19 जगह ऐसी थीं, जहां टीम पहुंची तो आगजनी की घटना ही नहीं हुई थी.

आगजनी की घटनाओं को कंट्रोल करने और फायर सिस्टम की जांच के लिए टीम लगातार भ्रमण करती हैजहां भी कोई कमी है, उसे तत्काल पूरा कराया जाएगाइसके अलावा कई बिल्डिंग, होटल, शॉपिंग कॉप्लेक्स समेत कुल 123 भवन स्वामियों को नोटिस दी गई हैतय समय में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं लगाने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

आनंद सिंह राजपूत, सीएफओ

किताबों के गोदाम में लगी आग, 30 लाख का नुकसान

-इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र में घटी घटना, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

-वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही, घनी आबादी में गोदाम में आग से मची अफरा-तफरी

किताबों के गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गईइंग्लिशिया लाइन क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुई घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पायाआग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही हैआग से 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है

इंग्लिशिया लाइन में कृष्णा बुक एजेंसी

छित्तूपुर के रहने वाले विनोद ङ्क्षसह यादव की इंग्लिशिया लाइन में कृष्णा बुक एजेंसी के नाम से किताबों की दुकान हैयहां विश्वविद्यालय और प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें, फार्म आदि की बिक्री होती हैपास में ही उन्होंने गोदाम बनाया है जहां किताबों को रखने के साथ उनकी पैङ्क्षकग भी की जाती हैसुबह लगभग छह बजे गोदाम से आग की लपटे उठने लगीकिताबों तक पहुंची आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लियाघनी आबादी में स्थित गोदाम में लगी आग की जानकारी होने पर आसपास से लोग भयवश घर छोड़कर बाहर निकल आएआग की सूचना विनोद के साथ फायर ब्रिगेड को दीमौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाईगोदाम में आग से लडऩे का कोई इंतजाम नहीं थाआशंका है कि बिजली के तारों में हुई शार्ट सर्किट से उठी ङ्क्षचगारी किताबों तक पहुंच गई होगी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया होगाफायर ब्रिगेड गोदाम की जांच करेगी.