- आई नेक्स्ट की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर लगेगा हेल्थ कैम्प

- सिटी के टॉप डाक्टर्स करेंगे मरीजों की जांच

GORAKHPUR: व‌र्ल्ड नो टोबैको डे अवसर पर आई नेक्स्ट अपने रीडर्स के फेफड़ों की जांच करेगा। इस दौरान सिटी के टॉप फिजीशियन, चेस्ट स्पेशलिस्ट के साथ ही ईएनटी और डेंटिस्ट मौजूद रहेंगे। यह एक्सप‌र्ट्स लोगों की जांच करने के साथ ही तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे।

तम्बाकू खाते हैं तो कराएं जांच

आपके मुद्दों के साथ आपके स्वास्थ्य को लेकर भी आई नेक्स्ट संजीदा है। अगर आप तम्बाकू खाते हैं या आपके फेफड़ों में कोई दिक्कत है, तो आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित हेल्थ कैम्प में जरूर आएं। इस दौरान आपके फेफड़े, सहित अन्य सभी अंगों की जांच कर डॉक्टर्स द्वारा दवाएं लिखी जाएंगी। विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित इस हेल्थ कैम्प में दवा कम्पनी सिप्ला भी सहयोग कर रही है। कैम्प के दौरान कम्पनी के हेल्थ इक्विपमेंट से मरीजों के फेफड़ों की जांच की जाएगी।

यहां लगेगा कैंप

स्थान - ब्रिटिश कम्यूनिकेशन

समय - 10:00 बजे

चिकित्सक - फिजीशियन डॉ। अखिलेश सिंह, चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ। अश्वनि मिश्रा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ। मनीष लाल, डॉ। प्रिया पांडेय

स्थान - गुरुकुल सीए-सीएस

समय - 11:00 बजे

चिकित्सक - चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ। बीएन अग्रवाल, फिजीशियन डॉ। सुधांशु, ईएनटी डॉ। विरेंद्र गुप्ता, डेंटिस्ट डॉ। दीप्ती श्रीवास्तव

स्थान - एसबीआई डीजीएम ऑफिस

समय - 11:00 बजे

चिकित्सक - चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ। नदीम अरशद, फिजीशियन डॉ। ओंकार राय, डेंटिस्ट डॉ। गिरीश चंद द्विवेदी