-सीजन का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार, टेंप्रेचर 38 डिग्री के पार

-20 के पार पहुंचा मिनिमम टेंप्रेचर

-पांच अप्रैल की शाम के बाद बदल सकता है मौसम का मिजाज

GORAKHPUR: मौसम का मिजाज दिन ब दिन उठापटक मचाए हुए हैं। कभी तेज धूप तो कभी बदली लोगों का इम्तेहान ले रही है। इन सबके बीच एक बार फिर मौसम ने करवट बदली तो इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज हो गया। सुबह से ही तेज धूप खिली हुई थी और हवाएं भी बिल्कुल बंद सी थी। सोमवार को मैक्सिमम टेंप्रेचर 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले एक अप्रैल को सीजन का सबसे गर्म दिन हुआ था इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर 38.2 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा था। हालांकि मिनिमम टेंप्रेचर एक अप्रैल के मुकाबले कम रहा।

छह अप्रैल से बदलेगा मिजाज

मौसम के सख्त तेवर से लोगों को पांच अप्रैल के बाद आजादी मिलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक की मानें तो पांच अप्रैल की शाम से गर्मी थोड़ा कम होगी। वहीं छह और सात अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगह पर गरज-चमक के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। वहीं बाकी दिन मौसम साफ रहेगा।

यूं बदला टेंप्रेचर

डेट मैक्सिमम मिनिमम

3 अप्रैल 38.8 20.7

2 अप्रैल 37.8 22.8

1 अप्रैल 38.2 22.2

31 मार्च 34.5 22.2

30 मार्च 36.3 22.1

29 मार्च 33.4 23.7

28 मार्च 33.1 21.8

डेट मैक्सिमम मिनिमम

4 अप्रैल 38.0 21.0

5 अप्रैल 38.0 19.0

6 अप्रैल 37.0 18.0

7 अप्रैल 36.0 18.0

8 अप्रैल 36.0 18.0

9 अप्रैल 36.0 18.0

10 अप्रैल 36.0 18.0

वर्जन

छह और सात अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं। दिन में मौसम साफ रहेगा, जिसकी वजह से धूप अच्छी खिलेगी और लोगों को गर्मी महसूस होगी।

- शफीक सिद्दीकी, मौसम वैज्ञानिक