- बुधवार को आई आंधी व बारिश ने शहरवासियों को किया परेशान

- कई एरियाज में हुआ जल जमाव, कई जगह तार टूटने से गुल रही बिजली

GORAKHPUR: जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते बारिश होते ही शहर के लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो जा रही है। कुछ ऐसा ही बुधवार को हुआ। सुबह आई आंधी और बारिश के बाद कई एरियाज में जहां जल जमाव ने लोगों का रास्ता चलना मुश्किल कर दिया। वहीं, कई जगह तार टूटने के चलते गुल हुई बिजली घंटों तक कटी रही।

कहीं तार गिरा तार तो कहीं लगा पानी

आंधी-पानी के चलते तिवारीपुर थाने के सामने एलटी लाइन के तार पर पेड़ गिर गया, जिसके कारण 500 घरों की बिजली गुल हो गई। जो शाम पांच बजे ही बहाल हो सकी। वहीं राप्तीनगर, बिछिया हनुमान मंदिर, इंदिरानगर, मोहद्दीपुर, रुस्तमपुर और लालडिग्गी एरिया में दोपहर तीन से चार बजेके बीच बिजली कटी रही। वहीं साहबगंज, रेती, गीता प्रेस, बक्शीपुर और विजय चौक मार्केट वाले एरिया में बारिश के बाद जल जमाव हो गया। वहीं आजाद चौक, बगहा बाबा मंदिर, फुलवरिया, नौसड़, महेवा, दिव्यनगर सहित कई अन्य एरिया में भी सड़क पर जमा बारिश के पानी ने लोगों का रास्ता चलना मुश्किल कर दिया।