- पैसेंजर्स से लेकर लगेज तक की एयरपोर्ट पर हुई सघन चेकिंग, एक्स्ट्रा जवान तैनात

- फोन पर जेट एयरवेज की फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

GORAKHPUR: जेट एयरवेज की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को एयरपोर्ट प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है। शुक्रवार को दिल्ली से गोरखपुर आने व जाने वाली दोनों फ्लाइट्स हाई सिक्योरिटी के बीच लैंड हुई। इस दौरान एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के साथ पैसेंजर्स व उनके समानों की सघन चेकिंग कराई गई। चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर विजय कुमार ने बताया कि धमकी भरा कॉल आने के बाद से सुरक्षा व्यवस्था और अधिक बढ़ा दी गई है।

मिली थी धमकी

गौरतलब है कि गुरुवार को सिविल एयरपोर्ट पर फोन करके दिल्ली से गोरखपुर आने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट की घंटों चेकिंग कराई गई। यहां एयरपोर्ट पर भी जिला पुलिस के साथ एयरपोर्ट सिक्योरिटी पूरे दिन हलकान रही। हालांकि, इस दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला। इसके बाद एयरपोर्ट से लेकर फ्लाइट्स तक की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया व जेट एयरवेज की दोनों फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से पहुंची।