गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए नवागत स्टेशन डायरेक्टर जेपी सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैैं कि यात्रियों की मिलने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नेटवर्किंग सुविधाओं को किया जाएगा हाईटेक

बता दें, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का 90 हजार से ज्यादा का डेली फूटफाल है। स्टेशन डायरेक्टर जेपी सिंह ने बताया कि स्टेशन पर चलने वाले वाई-फाई की नेटवर्किंग सुविधा को हाईटेक किया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों के लिए लगाए गए टीवी स्क्रीन व डिस्प्ले की मॉनिटरिंग प्रॉपर होगी, ताकि ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन पर बोरिंग फील न हो। वहीं बच्चों के लिए बनाए गए चाइल्ड हेल्प बूथ पर आने वाले बच्चों को प्रॉपर मानिटरिंग कर उनके परिजनों तक पहुंचाने में टीम को मजबूत किया जाएगा। मे आई हेल्प बूथ पर पूरी निगरानी बढ़ाई जाएगी। टॉयलेट की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान होगा। दिव्यांगों के रैैंप को पूरी तरह खाली रखने के निर्देश हैैं।

ख्रराब पाई गई टैक्सी कियास्क की परफॉर्मेंस

हाल ही में शुरू हुई टैक्सी सुविधा के लिए अभी कियास्क पर यात्रियों की बुुकिंग परफॉर्मेंस बेहद खराब पाई गई है। यात्री पार्किंग से ही टैक्सी पकड़ रहे हैैं, लेकिन स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि कियास्क से ही टैक्सी पकडऩे के लिए लगातार एनाउंसमेंट कराया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी यात्री को किसी प्रकार की समस्या होने पर वह मे आई हेल्प बूथ पर जाकर अपनी समस्या का समाधान भी पा सकता है।

स्टेशन पर यात्रियों की मिलने वाली फैसिलिटी

- वासेबल एप्रेन विथ जेट क्लीनिंग - सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध

- फोर लाइन ट्रेन इंफॉर्मेशन - 04

- सिंगल लाइन ट्रेन इंफॉर्मेशन - सभी प्लेटफाम्र्स और एफओबी

- पीओईटी - 7 अवेलबल

- फूट ओवर ब्रिज - 3 अवेलबल

- एस्क्लेटर - 2 अवेलबल

- साइनेज - अवेलबल

- ट्रेन कोच इंडिकेशन बोर्ड - सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध

- प्रोविजन ऑफ एटीएम - 3

- हाई लेवल प्लेटफार्म - सभी प्लेटफार्म

- फ्री वाई-फाई - अवेलबल

- रैैंप फॉर डिसेबल्ड - अवेलबल

- लो ड्रिकिंग टैप फॉर डिसेब्लड - अवेलबल

- वाटर कूलर - 14

- व्हील चेयर - 6

- स्ट्रेचर - 2

- लिफ्ट - 8

- टॉयलेट एट प्लेटफार्म - 3-4 (1), 5-6 (02), 7-8 (02), और 9 (02)

- चाइल्ड हेल्प बूथ - प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक है

- मे आई हेल्प बूथ - प्लेटफार्म नंबर एक पर एक है। वहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर एक है

- रेलवे डिस्प्ले नेटवर्क टीवी विथ आडियो स्पीकर - 96 हैैं। सभी प्लेटफार्म पर हैैं।

- फोर ईटरीज स्टॉल सर्कुलेटिंग एरिया - 01

- लगेज स्कैनर मशीन - 03

- स्टॉल - एक गीता प्रेस एंड एक हथकरघा

- वाईटीएसके - 06

- पार्सल लगेज स्कैनर मशीन - 01

- टू व्हीलर पार्किंग काउंटर फॉर पार्सल बुकिंग - 01

- मसाज पार्लर - 01

- वन स्टेशन वन प्रोडक्ट - 02