गोरखपुर (ब्यूरो) गोरखनाथ ओवरब्रिज के फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूर हिट-एंड-रन का शिकार हो गए। तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को कुचल दिया। जिनमें दो की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार रेलिंग से टकरा कर ओवरब्रिज पर पलट गई। गंभीर स्थिति मे मजदूरों को पुलिस जिला अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। देवरिया जिले के रहने वाले तीसरे मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने नेपाल से आ रहे कार सवार चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।

एसएसपी भी पहुंचे
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात कार सवार 4 युवक नेपाल से गोरखपुर लौट रहे थे। सभी शराब के नशे में थे। रात करीब 1.30 बजे मंदिर की तरफ से गोरखनाथ ओवरब्रिज मोड़ पर पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। कार चालक और उसमे बैठे चार कोतवाली पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीओ कोतवाली रत्नेश्वर सिंह ने बताया, हादसे में मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर एसएसपी गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंचे और घायलों को देखने अस्पताल भी गए।

शाहपुर में युवक को रौंदा, मौत
मिट्टी लदी ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से बुधवार सुबह शाहपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौराहे के पास 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के पत्रकारपुरम निवासी रंजीत सिंह के पुत्र अभय प्रताप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके डंपर को कब्जे में ले लिया है। अभय सुबह नौ बजे घर से पैकेट का दूध लाने के लिए स्कूटी से निकले थे। वह अभी घर से 100 मीटर दूर स्पोट्र्स कॉलेज रोड पर पॉवर हाउस चौराहे के पास पहुंचे थे कि मिट्टी लदे ओवरलोड डंपर ने अभय की स्कूटी को ठोकर मार दी। इससे अभय गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पीआरवी व शाहपुर पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर किशोर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।

मां-बाप के इकलौते पुत्र थे अभय
अभय अपने मां-बाप के इकलौते पुत्र थे। वह पढऩे में होनहार थे। शाहपुर थाना से सटे एसडी एकेडमी में दसवीं के छात्र थे। उनके पिता रंजीत सिंह राप्तीनगर डिपो में कंडक्टर हैं। इकलौते बेटे की मौत से उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया है। शाहपुर प्रभारी रणधीर मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। डंपर को कब्जे में लेकर पुलिस ने चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।