गोरखपुर (ब्यूरो)।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक विजय चौराहा से बैंक रोड मोड़ स्थित तीन मंजिला भवन में ब्लैक हार्स रेस्टोरेंट एवं बैंक्वेट हॉल है। भवन के द्वितीय तल पर स्थित किचन में खाना पकाया जा रहा था। इस बीच शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी कढ़ाई में खौल रहे तेल में गिर गई, जिससे कढ़ाई से निकले आग के गोले से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने पर किचन से धुआं उठता देख अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए।

किचन में लगे एक्जास्ट से छत पर पहुंची आग

ब्लैक हार्स के प्रवेश द्वार पर ही रेस्टोरेंट का किचन है। किचन में आग लगने पर चिमनी/एक्जास्ट के माध्यम से छत पर आग पहुंच गई। छत पर मौजूद टंकी व मोटर में आग लग गई। उधर, आग लगने पर कर्मचारी छत पर पहुंचे और आग में घिर गए। संयोग अच्छा था कि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाला।

एक्जास्ट के सामने ही लगा रखा थी टंकी

होटल के छत पर किचन से धुआं निकालने के लिए बने चिमनी का मुंह के पास ही पानी की टंकी को लगाया गया था। किचन में आग चिमनी के रास्ते छत पर पहुंची, जिससे टंकी एक एक हिस्सा जल गया, जिससे उसका पूरा पानी गिर गया। टंकी का पानी गिरने से फायर ब्रिगेड को पानी के लिए भी मशक्कत उठानी पड़ी।

अग्निशमन यंत्र नहीं कर रहे थे काम

आग लगने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले होटल में लगे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद में फायर ब्रिगेड ने अपनी गाड़ी से आग पर काबू पाया।

पार्टी के लिए बुक था होटल को हॉल

ब्लैक हार्स का हॉल शुक्रवार की रात में पार्टी के लिए बुक था। पार्टी की तैयारी में होटल के कर्मचारी लगे हुए थे। इस दौरान आग लगने से किचन में रखा सब सामान जल कर नष्ट हो गया।

शॉर्ट सर्किट से किचेन के डेस्ट में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहां आग लगने लगने की यह दूसरी घटना है। इसकी जांच कराई जाएगी।

अरविंद कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी