गोरखपुर (ब्यूरो)। केस टू

आजाद चौक की रहने वाली स्वाती बताती हैैं कि वह फस्र्ट टाइम वोटर हैैं, इसके लिए उन्होंने वोटर हेल्प लाइन एप के जरिए अप्लाई किया था, सभी डॉक्यूमेंट्स भी ऑनलाइन अटैच कर दिया था। लेकिन फिर से डाक्यूमेंट्स मांगे जा रहे हैैं, इसके लिए सदर तहसील बुलाया जा रहा है। अब ऐसे में जब ऑनलाइन सब जमा हो चुका है तो फिर क्यों बुलाया जा रहा है।

यह दो केस बानगी भर है, ऐसे दर्जनों केसेज हैैं, जहां लोगों ने मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया, लेकिन अब वह परेशान हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से बताया जा रहा है कि जिसकी आईडी संदिग्ध हैै। उन्हीं को डाक्यूमेंट्स के लिए बुलाया जा रहा है। ताकि उनके इपिक नंबर से मिलान कर भाग संख्या और वोटिंग बूथ डिसाइड किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि जितने भी ऑनलाइन और मैनुअल फार्म आएं हैैं। उन सभी के स्क्रूटनी कराए जा रहे हैैं। इसके लिए संबंधित तहसीलों के लेखपाल लगाए गए हैैं। जो बूथ पर जाकर स्क्रूटनी का काम कर रहे हैैं। सदर तहसील में फीडिंग का काम देख रहे अवधेश बताते हैैं कि उनके पास लोग आ रहे हैैं, डाक्यूमेंट्स जमा करने पर तुरंत वेरिफाई किया जा रहा है। ताकि उनके भाग संख्या आसानी से चढ़ाए जा सकें।

5 दिसंबर तक चला अभियान

एक नवंबर से 5 दिसंबर तक मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान कुल नौ विधानसभा क्षेत्र से 46,084 आवेदन आए। इनमें सबसे ज्यादा आवेदन गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से आए हैैं। गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से 619& आवेदन प्राप्त हुए हैैं। वहीं दूसरे नंबर पर 6110 आवेदन खजनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने रुचि दिखाई थी। जबकि सबसे खराब परफॉर्मेंस &910 आवेदन बांसगांव विधानसभा क्षेत्र से आए हैं।

20 दिसंबर तक होगी फीडिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम खत्म हो गया है। नाम जोडऩे, हटाने या संशोधन के लिए आवेदन पत्र आए हैैं 20 दिसंबर तक उनका निस्तारण कर कंप्यूटर में फीडिंग कर दी जाएगी। पांच जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। जितने भी आवेदन आए हैैं। उनमें जो एक जनवरी 2022 को 18 साल की उम्र पूर कर चुके युवा होंगे। वे ही मतदाता बन सकेंगे।

विधानसभा क्षेत्र - कुल प्राप्त फार्म-18-19 वर्ष - महिला-दिव्यांग

कैंपिरयगंज - 5560 - 1460 - 2&48 -0&

पिपराइच - 4447 -1102 -2451 -00

गोरखपुर शहर- 619& -1561 -2825 -00

गोरखपुर ग्रामीण- 5&78 -1&64 -2516 -00

सहजनवां - 4&&5 -2258 -2115 -00

खजनी- 6100 -141& -2980 -00

चौरीचौरा - 5524 -2074 - 2557 -01

बांसगांव- &910 -107& -1598 -01

चिल्लूपार- 46&7 -2109 - 1771 -05

कुल - 46084 - 14414 -21161 -10

फैक्ट फीगर

कुल विधानसभा की संख्या - 9

1 नवंबर से 5 दिसंबर तक आए कुल फॉर्म-6- 46084

फार्म-6(18-19 वर्ष)- 14414

फार्म-6 (महिला)-21161

फार्म-6 (दिव्यांग) - 10

फार्म-7 (मृतक) - 7656

फार्म-7(शिफ्टेड) - 4929

स्क्रूटनी चल रही है, वेरिफिकेशन के दौरान कॉल कर वेरिफाई कराया जा रहा है। जो अप्लीकेंट हैै वह सही है या नहीं, इसलिए इसकी जानकारी लेने के बाद बीएलओ वेरिफाई करेंगे। तभी जाकर पहचान पत्र बन सकेंगे।

विजय किरण आनंद, डीएम