गोरखपुर (ब्यूरो) बेलीपार इलाके के महावीर छपरा के रहने वाले संजय प्रजापति की बेटी शिवांगी स्कूल जा रही थी। इस बीच एक महिला अपने दो पुरुष साथियों के साथ बच्ची को अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे थे। तीनो मिलकर बच्ची को बोरी में भर रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे गांव के एक व्यक्ति की नजर उनपर पड़ गई। पब्लिक ने तीनों को पकड़ लिया।

असम के हैं तीनों आरोपी
पकड़ गए आरोपियों की पहचान असम के गोरेवाला गांव थाना सियालमाड़ी जिला नवलपाड़ी निवासी मोहर अली 50, मोहर अली का बेटा हमीदुल 18 और उसकी पत्नी सकीना के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक तीनों अभी यहां राजघाट इलाके के अमरूद मंडी के पास रहते हैं। जबकि जिस बच्ची को चोरी करने का आरोप है, वह महावीर छपरा के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में क्लास 2 की छात्रा है।

अकेली स्कूल जा रही थी शिवांगी
स्कूल से उसका घर करीब 250 मीटर की दूरी पर है। छात्रा के दो बड़े भाई सत्यम 10 और शिवम 8 हैं। शिवांगी की मां का रीना देवी ने बताया, उनके पति संजय प्रजापति बाहर रहकर कारपेंटर का काम करते हैं। जबकि पूरा परिवार यहां महावीर छपरा स्थित गांव में रहता है। तीनों बच्चे रोजाना एक साथ ही स्कूल जाते हैं, लेकिन आज शिवांगी के तैयार होने में देर हो गई, जिसकी वजह से उसके दोनों बड़े भाई थोड़ी देर पहले ही स्कूल के लिए निकल गए थे।

शहर में कबाड़ बीनते हैं आरोपी
शिवांगी ने बताया, स्कूल जाते समय रास्ते में इन लोगों ने मुझे बुला कर पकड़ लिया। एक व्यक्ति के शोर मचाने पर लोग जुट गए और मुझे छुड़ाया। बेलीपार थाने के सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया, ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप में 3 लोगों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों ने अमरूद मंडी के पास रहकर कबाड़ बीनने की बात बताई है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।