गोरखपुर (ब्यूरो)। इस बार स्टूडेंट्स के एडमिशन का आधार उनके अच्छे मॉक्र्स नहीं, बल्कि कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) का स्कोर होगा। यूजीसी इस नियम में बदलाव करते हुए सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए एक टेस्ट करा रही है, जिसके आधार पर ही स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा। सीयूईटी का एंट्रेंस फॉर्म 6 अप्रैल से भरा जा रहा है, जबकि इसकी लास्ट डेट 6 मई है। वहीं इस बात की जानकारी गोरखपुर के स्कूलों में लास्ट ईयर इंटर का एग्जाम दे रहे बहुत कम स्टूडेंट्स को है। अगर स्टूडेंट्स ने फॉर्म फिल नहीं किया तो उन्हें किसी भी हालत में सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिलेगा।

जुलाई में होगा एग्जाम

यूजीसी द्वारा बनाए गए नए नियम के अनुसार सभी 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट जुलाई के फस्र्ट वीक में होगा। ष्टश्वञ्ज 2022 एक कम्प्यूटरीकृत एग्जाम है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (हृञ्ज्र) इसे ऑर्गनाइज करेगी।

कम मॉक्र्स वाले स्टूडेंट नहीं होंगे निराश

जैसा कि पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कट ऑफ लिस्ट इतनी हाई होती थी कि अच्छे मॉक्र्स वाले भी उसके इर्द गिर्द कहीं नहीं दिखते थे। इस नए नियम से जो स्टूडेंट्स सीयूईटी में अच्छे मॉक्र्स लाएगा उसे सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी मिलेगी। ये बता दें कि इस एंट्रेंस में मिले स्कोर के आधार पर क्रमवार स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार होगी। अच्छा मॉक्र्स पाने वाला स्टूडेंट लिस्ट में सबसे ऊपर होगा।

एनटीए बनाएगी मेरिट लिस्ट

सीयूईटी एंट्रेंस के बाद प्रत्येक यूनिवर्सिटी में एनटीए द्वारा तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा। दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त यूनिवर्सिटी, यूपी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी फेसम केंद्रीय यूनिवर्सिटी में से हैं, जिन्हें अब ष्टश्वञ्ज द्वारा कवर किया जाएगा।

वर्जन-

जिन स्टूडेंट ने अभी तक फॉर्म फिल नहीं किया है। वे जल्द फॉर्म भर दें नहीं तो वो डीयू या किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं पा सकेंगे। बहुत से स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी तक नहीं है।

अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर

कोट

मुझे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है, अभी तक मुझे सीयूईटी एंट्रेंस की डेट नहीं पता थी। मैं जल्द फॉर्म भरूंगा।

स्टूडेंट

डीयू में एडमिशन लेना सपना है। सीयूईटी एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, इसकी जानकारी नहीं थी। मुझे अभी तक यही पता था कि इंटर के एग्जाम में अच्छे मॉक्र्स होंगे, तभी एडमिशन मिलेगा।

स्टूडेंट