गोरखपुर (ब्यूरो)। इस कॉम्पटीशन में क्लास 6 से लगाकर 12वीं तक के स्टूडेंट पार्टिसिपेट कर सकते हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने सभी स्कूलों को इसके लिए सर्कुलर भेज दिया है। स्टूडेंट इसमें 25 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। जोकि फ्री रहेगा।

वर्कशॉप में एक्सपर्ट देंगे टिप्स

इस प्रोग्राम का उद्देश्य स्कूल में पढऩे वाले स्टूडेंट्स की एंटरप्रेन्योरशिप इंक्रीज करना है। यह स्टूडेंट की जिज्ञासु मनोवृत्ति को बढ़ावा देता है। साथ ही उनके विचारों को शेयर करने के लिए यह प्रोग्राम एक बड़ा मंच प्रदान करता है। स्टूडेंट के इनोवेटिव थॉट को विकसित करने के लिए प्रोग्राम के अतंर्गत कौशल विकास गतिविधियां, वर्कशाप, बूटकैंप और बिजनेस एक्सपर्ट के टिप्स भी स्टूडेंट को प्रदान कराए जाएंगे, ताकि स्टूडेंट बिजनेस की हर छोटी बड़ी बातों से रूबरू हो सकें।

स्टूडेंट को करना होगा रूल फॉलो

यह प्रोग्राम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में आर्गनाइज होगा। शुरुआती कॉम्पटीशन ऑनलाइन होंगे। जबकि बूटकैंप और फाइनल ऑफलाइन होंगे। स्टूडेंट को सर्कुलर में दी गई आईआईटी एंटरप्रेन्योर सेल की वेबसाइट पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें मेल प्राप्त होगा।

स्कूल में आर्गनाइज होगी वर्कशॉप

इस कॉम्पटीशन के अंतर्गत स्कूलों मेें वर्कशॉप भी आर्गनाइज किए जाएंगे, जिसमे एंटरप्रेन्योरिशिप इंक्रीज करने पर जोर दिया जाएगा। जो भी स्कूल वर्कशाप के लिए इंट्रेस्टेड होंगे। उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा। तब उनके कैंपस में एक्सपर्ट की वर्कशाप आईआईटी बॉम्बे द्वारा आर्गनाइज कराई जाएगी।

यूरेका जूनियर एक बिजनेस प्लान प्रतियोगिता है

युरेका जूनियर एक बिजनेस प्लान कॉम्पटीशन है। इसका उद्देश्य क्लास 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट को प्रोत्साहित कर उनके रचनाकार विचारों को सामने लाना है। साथ ही टीम वर्क में काम करने का गुरू भी यह कॉम्पटीशन सिखाता है।

एनईपी 2020 लागू होने के बाद स्टूडेंट्स के लिए नए-नए प्लान तैयार किए जा रहे हैं। यह कॉम्पटीशन भी इसी का एक पार्ट है।

अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर

यह स्टूडेंट के लिए अच्छा अवसर है। इस कॉम्पटीशन में रजिस्ट्रेशन कराकर स्टूडेंट नई-नई जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

राजीव गुप्ता, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज