गोरखपुर (ब्यूरो).आईएमए अध्यक्ष डॉ। शिव शंकर शाही, सचिव डॉ। वीएन अग्रवाल तथा संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश आईएमए डॉ। डीके संयुक्त रूप से मौजूदा सत्र की प्रशंसा की। साथ ही उम्मीद जताई है कि नई पदाधिकारी भी इसी ऊर्जा के साथ काम करेंगे, जिससे की आईएमए और मजबूत हो सके। बताया कि आने वाला चुनाव संस्था के वर्तमान बायलॉज नियमों के तहत ही होगा। चुनाव के लिए 27 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है।

डॉ। एससी कौशिक चुनाव अधिकारी

सर्वसम्मति से डॉ। एससी कौशिक को मुख्य चुनाव अधिकारी घोषित किया गया है। साथ ही सहायक चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी डॉ। नदीम अरशद, डॉ। आरके सिंह एवं डॉ। सीमा शाही को चुना गया। इसके बाद आईएमए के सदस्यों ने डॉ। डीके सिंह को इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (भारतीय बाल रोग अकादमी) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य चुने जाने पर सम्मानित किया गया। इनके अलावा वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ। राजीव जयसवाल को उत्तर प्रदेश रेडियोलॉजिस्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई देते हुए सम्मानित किया गया है। अंत में डॉ। डीके भागवानी को इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (भारतीय बाल्य रोग एकेडमी) बेहतर काम करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में डॉ। एपी गुप्ता, डॉ। राजेश गुप्ता, डॉ। जेपी जयसवाल, डॉ। वाई सिंह, डॉ। अमित मिश्रा, डॉ। अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।

जो जिस पद पर है, उस पद पर नहीं लड़ सकते हैं चुनाव

आईएमए के नए बायलॉज के अनुसार जो जिस पद पर एक बार चुनाव लड़ लेगा, वह उस पद पर दोबारा चुनाव नहीं लड़ सकता है। साथ ही इस बायलॉज के अनुसार ही पहली बार वर्तमान अध्यक्ष के साथ अगले साल के अध्यक्ष भी चुनाव होगा। इसकी तैयारी अध्यक्ष पद के दावेदारों ने शुरू कर दी है