गोरखपुर (ब्यूरो)।पहले स्टेप में इस साल 2023 में एफिलिएशन पाए नए स्कूलों में इंडक्शन प्रोग्राम ऑर्गनाइज कराए जा रहे हैं। साल 2024 से सभी स्कूलों के लिए यह अनिवार्य होगा। साल में एक बार स्कूलों को इंडक्शन के माध्यम से सीबीएसई के बारे में अवगत कराना होगा।

इस साल 24 और 25 को इंडक्शन

बोर्ड ने साल 2023 में सीबीएसई की एफिलिएशन पाने वाले स्कूलों के लिए 24 और 25 नवंबर को इंडक्शन का शेड्यूल जारी कर दिया है। गोरखपुर के खोराबार स्थित जीएन एकेडमी स्कूल में यह इंडक्शन ऑर्गनाइज होगा।

इंडक्शन के जरिए मिलेगी ट्रेनिंग

इंडक्शन प्रोग्राम में स्कूल के सभी स्टॉफ टीचर से लगाए प्रिंसिपल तक मौजूद रहेंगे। इस दौरान उन्हें ट्रेनिंग देकर सीबीएसई क्या है, उसका सिलेबस क्या है और क्रिया कलाप के बारे मेें विस्तार से बताया जाएगा। ताकि सभी स्टाफ सीबीएसई को अच्छी तरह समझ सकें और उसे फॉलों करें।

साल 2024 से सभी स्कूल हो जाएं तैयार

बोर्ड ने नोटिस के माध्यम से सभी स्कूलों को बताया है कि वह अगले साल यानी 2024 से इंडक्शन प्रोग्राम कराने की तैयारी कर लें। समय और शेड्यूल बोर्ड की तरफ से बताया जाएगा। अभी तक सिलेबस को लेकर स्कूलों में ट्रेनिंग चलती रही है।

सीबीएसई स्कूल - 125

आईसीएससीई स्कूल - 25

स्कूलों में अब इंडक्शन प्रोग्राम कराना अनिवार्य हो गया है। गोरखपुर के एक स्कूल में 24 और 25 को इंडक्शन प्रोग्राम कराया जाएगा। इसका उद्देश्य है कि स्कूल के सभी स्टाफ टीचर, प्रिंसिपल अच्छी तरह से सीबीएसई के क्रिया कलाप को समझें और उसे फॉलो करें।

- सलील के श्रीवास्तव, ट्रेनिंग कोआर्डिनेटर, सीबीएसई