गोरखपुर (ब्यूरो)। इस निरीक्षण में एनएमसी के 12 विशेषज्ञ ऑनलाइन विभागों के संसाधनों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यह निरीक्षण दो दिन चलेगा। शनिवार को इसका समापन होगा। निरीक्षण के तहत मानसिक रोग विभाग व रेडियोलॉजी में पीजी की तीन-तीन सीटों की स्थाई मान्यता के लिए संसाधनों की जांच की गई। दोनों विभागों में एनएमसी के विशेषज्ञों ने वेबकैम के जरिए संसाधनों को देखा। इस दौरान विभाग के सर्वर एनएमसी से ऑनलाइन जुड़े रहे।
दिनभर चला इंस्पेक्शन
डॉक्टरों ने मरीजों के इलाज किए जाने की तकनीक को भी एनएमसी की टीम ने देखा। मानसिक रोग विभाग में ओपीडी के अलावा वार्ड में लगी नई मशीनों की भी पड़ताल की। इसके अलावा टीम ने हड्डी रोग विभाग में पांच सीट, नेत्र रोग में चार, पैथोलॉजी में पांच और फिजियोलॉजी में दो सीटों के लिए भी निरीक्षण शुरू कर दिया है। शुक्रवार को दिनभर निरीक्षण चला। शनिवार को भी यह जारी रहेगा। इसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स और कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है।