गोरखपुर (ब्यूरो)। बाहर से आने वाले ब्वॉयज और गल्र्स को देखते हुए आईटीआई चरगांवा में हॉस्टल भी तैयार होगा। प्रिंसिपल सत्यकांत ने बताया कि गल्र्स और ब्वॉयज के लिए 50-50 कमरे का हॉस्टल बनाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव बना लिया गया है।

चार ट्रेड में शुरू हुआ कोर्स

आईटीआई में चार टे्रड में सीआईटीएस कोर्स अगस्त से शुरू हो रहा है। इसमे डीजल मैकेनिक, फीटर, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक और इलेक्ट्रीशियन का नाम शामिल है।

क्या करते हैं इंस्ट्रक्टर्स

आईटीआई में पढ़ाने वाले टीचर्स को इंस्ट्रक्टर्स कहते हैं। सीआईटीएस कोर्स करने के बाद इंस्ट्रक्टर्स अलग-अलग आईटीआई कॉलेजों में पढ़ा सकेंगे।

आईटीआई में 13 जून को मेला

प्रिंसिपल सत्यकांत ने बताया कि 13 जून को आईटीआई में प्राइम मिनिस्टर राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला लगाया जा रहा है। यूपी के 25 जिले में ये मेला लगाया जाएगा। इसमे जो बच्चे आईटीआई कर लेते हैं, उनकी एक साल अप्रेटिंस होती है। उन्होंने बताया कि हम लोग कंपनी से टाइअप करके इन बच्चों को हम लोग रखवाते हैं। इसमे कई कंपनियां आएंगी। जिसमे ये बच्चे पार्टिसिपेट कर सकेंगे। इंटरव्यू में सेलेक्ट बच्चे को कंपनी जॉब देगी।

आईटीआई ने टाटा से किया टाइअप

प्रिंसिपल ने बताया कि हम लोग टाटा कंपनी से टाइअप कर रहे हैं। कंपनी को आईटीआई में 10 हजार स्कॉवयर फीट जगह देंगे। इस जगह में कंपनी अपना सेटअप लगाएंगे। इसके बाद यहां के बच्चों को ट्रेनिंग देंगे। साथ ही अगर और भी मशीनरी लगाने की जरूर पड़ेगी तो उसे भी लगाएंगे। ट्रेनिंग देकर अपने यहां प्लेस करेंगे।

अगस्त से आईटीआई में सीआईटीएस कोर्स शुरू हो रहा है। अब देश भर के बच्चे यहां पर इंस्ट्रक्टर की ट्रेनिंग ले सकेंगे। एक साल का कोर्स करने के लिए बाहर से बच्चे आ रहे हैं, इसको देखते हुए यहां पर गल्र्स और ब्वॉयज हॉस्टल भी बनाया जाएगा।

सत्यकांत, प्रिंसिपल, आईटीआई चरगांवा