गोरखपुर (ब्यूरो).जानकारी मिलते ही स्टूडेंट्स इंटरनेट पर रिजल्ट सर्च करने लगे। 5 बजे रिजल्ट जारी हुआ इसके आधे घंटे बाद स्कूलों में मिठाई लिए स्टूडेंट्स का हुजूम पहुंचने लगा। इंटर पास करने के बाद छात्र-छात्राओं का स्कूल में आखिरी बार कदम था, इस दिन को यादगार बनाने के लिए स्टूडेंट्स ने सभी टीचर्स और फ्रेंडस के साथ इस खुशी को खुलकर सेलिब्रेट किया।

पेरेंट्स संग स्कूल पहुंचे स्टूडेंट्स

देर शाम रिजल्ट जारी होने की वजह से बहुत कम स्कूलों में ही स्टूडेंट्स पहुंच पाए। शहर के एचपी चिल्ड्रेन स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल धर्मपुर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, सेंट पॉल स्कूल चारगांवा और आरपीएम कौड़ीराम में स्टूडेंट्स पेरेंट्स संग पहुंचे। प्रिंसिपल और टीचर्स ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।

एग्जाम में शामिल हुए 1569 स्टूडेंट्स

गोरखपुर में 15 आईएससी स्कूल हैं, जहां पर एग्जाम में सेंटर बनाया गया था। अप्रैल में शुरू होकर जून तक एग्जाम चला। गोरखपुर में कुल 1569 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए।

लिटिल फ्लावर ने मारी बाजी

आईएससी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में लिटिल फ्लावर स्कूल धर्मपुर के होनहारों ने अपना परचम लहराया। यहां के स्टूडेंट्स स्पर्श चौधरी ने 99, प्रखर शुक्ला 98.50, पलक श्रीवास्तव 98.50 और शोमाक जिदेन को 98 परसेंट माक्र्स मिले। स्कूल का दावा है कि गोरखपुर में ये सर्वाधिक नंबर हैं। लिटिल फ्लावर में कुल 203 स्टूडेंट्स ने इंटर का एग्जाम दिया था। स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत आने पर प्रिंसिपल फादर जोश और टीचर्स ने सभी सफल स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दोनों टर्म के एग्जाम का बराबर वेटेज

सीबीएसई और सीआईएससीई दोनों ही बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम पहली बार दो टर्म में आयोजित किए। जहां सीबीएसई ने पहले टर्म के एग्जाम को 30 परसेंट और दूसरे टर्म को 70 परसेंट वेटेज दिया था। वहीं सीआईएससीई ने टर्म एक और टर्म दो के एग्जाम को बराबर का वेटेज दिया है। दोनो ही टर्म के एग्जाम को 50-50 परसेंट वेटेज दिया है। सीआईएससीई ने टर्म एक एग्जाम के बाद प्रदर्शन रिपोर्ट के साथ ही रिजल्ट सर्टिफिकेट भी स्कूलों को सौंप दिया था, लेकिन फाइनल परिणाम दोनो टर्म के एग्जाम के बाद जारी किए। टर्म एक का एग्जाम नवम्बर-दिसम्बर 2021 एवं टर्म दो का एग्जाम अप्रैल-मई 2022 में हुआ था। दो टर्म के एग्जाम में पचास-पचास परसेंट के पाठ्यक्रम के आधार पर क्वेश्चन पूछे गए थे। पहले टर्म का एग्जाम बहुविकल्पीय और दूसरे टर्म की परीक्षा विस्तृत प्रश्न पत्र प्रणाली पर आधारित थी।

अब शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

नए सत्र 2022-23 में प्रवेश प्रक्रिया अभी तक परिणाम जारी नहीं होने की वजह बीच में ही रुकी हुई थी। विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज लगातार प्रवेश आवेदन और प्रवेश परीक्षा की तारीख बढ़ा रहे थे। अब यूपी बोर्ड, सीबीएसई के साथ ही सीआईएससीई ने भी 12 वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इसलिए अब सोमवार से प्रवेश प्रक्रिया में तेजी आएगी और प्रवेश परीक्षा की तारीखें विश्वविद्यालय समेत सभी डिग्री कॉलेज घोषित कर देंगे।