गोरखपुर (ब्यूरो)। बताया जा रहा है कि इसी सराफा कारोबारी को पिछले वर्ष दो दिसंबर 2022 को भी दुकान में घुसकर बदमाशों ने गोली मारी थी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक में स्थित चंबल घाटी चौराहे पर ग्राम पंचायत करमहां बुजुर्ग निवासी राजेश गुप्ता की चम्बलघाटी चौराहे पर सूर्यांश ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। बताया जा रहा है कि शाम लगभग पौने सात बजे दुकान बंद कर एचएफ डीलक्स बाइक की डिग्गी में लगभग एक लाख के जेवरात व ढाई से तीन हजार रुपए नगद रखकर घर जा रहे थे। वह अभी डुमरी नंबर एक एवं जैनपुर गांव के सीमा पर स्थित बामंत मार्का ईंट भ_े के पास पहुंचे थे कि तभी पीछे से एक ही बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और तमंचा सटाकर सराफा कारोबारी को रुकने के लिए कहे। तमंचा देख करोबारी लडख़ड़ा कर बाइक लेकर गिर गया। बदमाश कारोबारी की बाइक लूटकर भाग लिए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लगभग एक किलोमीटर दूर गोविंदपुर के समीप डिग्गी तोड़कर जेवरात व नगदी निकालने के बाद बाइक छोड़कर फरार हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह सीसीटीवी फुटेज आदि की छानबीन शुरू कर दी है।
दुकान में घुसकर मारी थी गोली
गुलरिहा थाना क्षेत्र जंगल डुमरी नम्बर एक के चंबल घाटी चौराहे पर स्थित सिंह कटरे में दुकान चलाने वाले सराफा कारोबारी को दो दिसंबर 2022 को भी दुकान में घुसकर गोली मारने के बाद असलहा लहराते हुए फरार हो गए थे। गोली व्यवसाई के मुंह मे लगी थी। करमहां बुजुर्ग निवासी राजेश गुप्ता की चम्बलघाटी चौराहे पर इसी गांव के रमाशंकर सिंह के मकान (सिंह कटरा) में सूर्यांश च्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। दो दिसंबर 2022 की शाम को बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे थे। दुकान के सामने बाइक रोकी और व्यवसाई को अपने पास बुलाकर बदमाशों ने कुछ देर बातचीत की। इसके बाद उसके मुंह में गोली मार कर भागने लगे। एक व्यक्ति ने उन्हें दौड़ाना शुरू किया तो बदमाशों ने उसपर भी फायर कर दिया। घटनास्थल का उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के बाद कई टीमें लगाई गई, लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर रहे ।