गोरखपुर (ब्यूरो).सराफा मेन मार्केट गोलघर, अलीनगर, घंटाघर, असुरन और रुस्तमपुर में गोल्ड 49 हजार और सिल्वर 56 हजार रुपए प्रति किलो के करीब बिक रहा है। सराफा कारोबारियों की मानें तो गोरखपुर जिले में करीब 6500 छोटी-बड़ी ज्वेलरी शॉप हैं। एक्सपर्ट की मानें तो मार्केट में गिरावट कमजोर ग्लोबल संकेत के कारण आई है। शुक्रवार को कारोबार में बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली। इससे पहले अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। इकोनॉमी को देखकर इन्वेस्टर्स सतर्क हो गए है। इस वजह से मार्केट डाउन हो रहा है।

फेस्टिव सीजन के पहले गिरता है रेट

गोरखपुर सराफा मंडल के महामंत्री महेश वर्मा के अनुसार कई सालों से देखा जा रहा है कि फेस्टिव सीजन से पहले पितृ पक्ष में रेट डाउन हो जाता है। दशहरा और धनतेरस के दिन ज्वेलरी खरीदना शुभ माना जाता है। जैसे ही शादी सीजन शुरू होता है। वैसे गोल्ड और सीलर के रेट बढ़ जाते हैं। कुछ कारण इंटरनेशनल बाजार भी है।

कर रहे एडवांस बुकिंग

परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि सोने और चांदी में काफी दिनों से गिरावट देखी जा रही है। इसको लेकर एडवांस बुकिंग हम लोग कर रहे है। कोई भी अभी बुकिंग कराता है तो वह नवरात्रि में अपनी ज्वेलरी ले सकता है।

1500 रजिस्टर्ड सराफा दुकानें हैं

500 अनरजिस्टर्ड दुकानें हैं सिटी में

75 दुकानें लगभग भारतीय मानक यूरो के अनुसार चल रहीं सिटी में

10 करोड़ रुपए है डेली का सराफा कारोबार

कैरेट के हिसाब से गोल्ड रेट (रुपए में)

कैरेट भाव (रुपए 10 ग्राम)

24 49,374

23 49,176

22 45,227

18 37,031

मार्केट में उतार-चढ़ाव लगा रहा है। वैसे भी पितृपक्ष में रेट गिरते हैं। बहुत से कस्टमर्स ऐसे होते हैं, जो खरीदकर रख देते हैं और बाद में ले जाते हैं। निवेशकों के लिए अच्छा मौका है। ऐश्प्रा में डिजाइनदार ज्वेलरी मौजूद है।

अतुल सराफ, डायरेक्टर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स

सोने-चांदी के रेट गिरे हैं। कस्टमर्स के लिए खरीदारी का अच्छा समय है। ज्वेलरी के शौकीन खरीदकर रख सकते हैं। अपने समय पर ले जा सकते हैं।

संजय अग्रवाल, डायरेक्टर, परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स

सोना-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव की मेन वजह इंटरनेशनल मार्केट है। फेस्टिव सीजन के पहले रेट गिरते हैं। ज्वेलरी खरीदने का यह अच्छा मौका है।

महेश वर्मा, महामंत्री, सराफा मंडल