गोरखपुर (संतोष गिरी).ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर अनूप सराफ ने बताया, पिछले साल हमारे यहां बलेनो कार एक कस्टमर की निकली थी। इस बार भी ऐसा ऑफर कस्टमर के लिए लाने की तैयारी है। अभी डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी पर 20-20 परसेंट का ऑफर चल रहा है। ऐश्प्रा में नए डिजाइन के ज्वेलरी मौजूद है। इसका फायदा कस्टमर्स उठा सकते है। एसटूएस स्कीम, जड़ाऊ ज्वेलरी और डायमंड ज्वेलरी में कस्टमर्स के लिए बहुत कुछ है।

हर 21, लकी 21

परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया, हमारे यहां तीन माह की हर 21 तारीख को 21 लकी ड्रॉ निकाले जाएंगे और 21 लकी ड्रॉ विजेता को एक्टिवा, टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन और माइक्रोवेव के साथ अदर गिफ्ट मिलेंगे। इस स्कीम में सभी 21 विनर को कुछ न कुछ मिलेगा। साथ ही सोने-चांदी के बनवाई पर 20 परसेंट की छूट भी रहेगी।

यहां भी ऑफर

ऋषभ चंद्र सुधीर कुमार ज्वेलर्स के डायरेक्टर सुधीर जैन के अनुसार हमारे यहां फैक्ट्री रेट से ज्वेलरी खरीद सकते हैं। 10 से 20 परसेंट तक बनवाई में छूट पा सकते है। इटैलियन डिजाइन भी उपलब्ध है। अलंकार ज्वेलर्स के ऑनर नीरज सराफ के यहां बनवाई पर 20 परसेंट तक छूट है। वहीं, बरनवाल ज्वेलर्स पर भी गोल्ड ज्वेलरी की बनवाई पर 20 परसेंट और डायमंड पर 10 परसेंट तक की छूट है। बलदेव प्लाजा स्थित ठाकुर प्रसाद गोपाल दास ज्वेलर्स के ऑनर योगेश अग्रवाल ने बताया, हमारे यहां नए डिजाइन के ज्वेलरी है। बनवाई पर भी छूट है।

29 सितंबर को गोल्ड रेट

24 कैरेट 51,500 रुपए

22 कैरेट 47,050 रुपए

28 कैरेट 38,700 रुपए

(नोट: गोल्ड रेट प्रति 10 ग्राम के हैं.)

1500 रजिस्टर्ड सराफा कारोबारी

5000 अनरजिस्टर्ड दुकानें हैं जिले में।

75 दुकानें लगभग भारतीय मानक यूरो के अनुसार सिटी में

15 करोड़ रुपए है डेली का सराफा कारोबार

हॉलमार्क गोल्ड की खरीदें

सराफा कारोबारी कस्टमर्स से हॉलमार्क गोल्ड खरीदने की अपील कर रहे हैं। सोने की शुद्धता और सुंदरता को प्रमाणित करने की प्रक्रिया को हॉलमार्किंग कहा जाता है। बीआईएस हॉलमार्क यह प्रमाणित करता है कि आभूषण या सोने का बार मानकों के अनुसार तैयार किया गया है।

कैरेट और सुंदरता में शुद्धता

(दिए गए कैरेट के अनुसार)

द्य22 कैरेट (91.6त्न शुद्धता)

द्य18 कैरेट (75त्न शुद्धता)

द्य14 कैरेट (58.5त्न शुद्धता)

द्यहॉलमार्किंग सेंटर का निशान

द्यज्वेलर का निशान

ऐश्प्रा में नए डिजाइन के ज्वेलरी मौजूद हैं। गोल्ड ज्वेलरी की बनवाई पर 20 परसेंट की छूट है। यही डायमंड पर भी है। जल्द की कस्टमर्स के लिए बड़ा ऑफर ला रहे है।

अनूप सराफ, डायरेक्टर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स

मार्केट की स्थिति इस बार ठीक है। नए डिजाइन की ज्वेलरी हमारे यहां मौजूद है। कस्टमर्स को इसका फायदा जरूर उठाना चाहिए।

संजय अग्रवाल, परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स

हमारे यहां मेकिंग चार्ज पर 25 परसेंट की छूट है। शानदार डिजाइन में हॉलमार्किंग की ज्वेलरी मौजूद है।

योगेश अग्रवाल, ऑनर ठाकुर प्रसाद गोपाल दास ज्वेलर्स

गोल्ड मेकिंग चार्ज पर छूट है। इटैलियन डिजाइन की ज्वेलरी मौजूद है। कस्टमर इसका फायदा जरूर उठाएं।

सुधीर जैन, ऑनर ऋषभ चंद्र सुधीर कुमार ज्वेलर्स

मार्केट सज गया है। सभी दुकानों पर नया कलेक्शन भी है। मार्केट में कस्टमर्स की भीड़ भी है। गोल्ड और सिल्वर के रेट गिरने से कस्टमर्स इसका फायदा उठा रहे हैं।

महेश वर्मा, महामंत्री, सराफा मंडल गोरखपुर