गोरखपुर ब्यूरो। लापरवाही का आलम यह रहा है कि जेएमटी अरुण कुमार ने 27 जनवरी 2022 को मीटर बदल दिया। इसके बाद कंज्यूमर ने बिल सुधार की दावेदारी एक्सईएन से की। उन्होंने जब ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में कनेक्शन की जांच की तो कुछ शंका हुई। इसके बाद उन्होने क्षेत्र के जेई से मामले की जांच कराई। जेई ने बताया कि कनेक्शन पर लगा मीटर जल्द ही बदला गया है। जेएमटी ने बिना किसी आदेश के मीटर बदल दिया है। उसने परीक्षण खंड की लापरवाही का फायदा उठाकर कंज्यूमर को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है। इसके बाद एक्सईएन ने जेई द्वारा बताई गई रीडिंग दर्ज कर 2.15 लाख रुपए का बिल बना दिया। एक्सईएन ने मामले से चीफ इंजीनियर व एसई को अवगत कराया है। इसके साथ ही परीक्षण खंड को पत्र लिखकर जेएमटी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध भी किया है।

एक दर्जन से अधिक रीडिंग स्टोर मीटर बदलें

बिजली निगम को मिली जानकारी के मुताबिक मुताबिक पादरी बाजार इलाके में रीडिंग स्टोर मीटर बदलने का खेल काफी समय से चल रहा है। एक्सईएन व एसडीओ के सामने मामला आने के बाद उन्होंने जांच करने का निर्देश दिए हैं।

रीडिंग स्टोर मीटर हटाकर नया मीटर लगाया

पादरी बाजार घोषपुरवा की रहने वाली तारा देवी के घर में फरवरी 2020 में मीटर बदला गया, लेकिन उसे फीड नहीं किया। जेएमटी ने इसके बाद 27 जनवरी को रीडिंग स्टोर मीटर हटाकर नया मीटर लगा दिया। फरवरी 20 में लगे मीटर को गायब कर निगम को चपत लगाने की कोशिश की।

वर्जन

परीक्षण खंड के जेएमटी की निगम विरोधी कार्यप्रणाली पकड़ में आई है। परीक्षण खंड को पत्र लिखकर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। इसके साथ ही एसई व चीफ इंजीनियर को मामले से अवगत कराया गया है।

ई। एएच खान, एक्सईएन, ग्रामीण वितरण खंड प्रथम